मूल्यांकन का बहिष्कार, सीआरसीसी से धक्कामुक्की

दरभंगा। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सोमवार से आठ संकुल संसाधन केंद्रों पर शुरू वार्षिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 12:50 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:24 AM (IST)
मूल्यांकन का बहिष्कार, सीआरसीसी से धक्कामुक्की
मूल्यांकन का बहिष्कार, सीआरसीसी से धक्कामुक्की

दरभंगा। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सोमवार से आठ संकुल संसाधन केंद्रों पर शुरू वार्षिक मूल्यांकन का बहिष्कार किया। संघ के प्रखंड अध्यक्ष फूल कुमार झा व प्रखंड सचिव उदयशंकर पासवान व प्रखंड प्रवक्ता अहसन शब्बीर, शादाब एकबाल ने बताया कि जब तक समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सरकार व संघ के राज्य कमेटी के बीच समझौता नहीं होता है, तब-तक संगठन द्वारा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। संघ के नेताओं ने घूम-घूम कर प्रखंड के सभी आठ संकुल संसाधन केंद्रों पर चल रहे मूल्यांकन कार्य को ठप कराया। इस बीच उत्क्रमित मध्य विद्यालय मल्हीपट्टी बहादुरपुर संकुल संसाधन केंद्र मूल्यांकन कार्य को ठप कराने पहुंचे संघ के कुछ नेता व सीआरसीसी कमरे आलम के बीच कहासुनी हो गई और बात बढ़ते-बढ़ते धक्कामुक्की होने लगी। उपस्थित शिक्षकों ने मामला को शांत कराया। इसके कारण मूल्यांकन कार्य प्रभावित रहा। वहीं मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए नियोजित शिक्षकों ने संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुस्तमपुर स्थित सीआरसीसी वीरेंद्र पासवान को कुछ देर के लिए कमरे में बंद रखा।

chat bot
आपका साथी