सीएस ने नर्सिंग होम से गर्भाशय सर्जरी की सूची मांगी

दरभंगा । कम उम्र की महिलाओं का गर्भाशय निकाले जाने का विभिन्न जिलों से मामला सामने आने के बाद स्वास्

By Edited By: Publish:Thu, 28 Apr 2016 12:28 AM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2016 12:28 AM (IST)
सीएस ने नर्सिंग होम से गर्भाशय सर्जरी की सूची मांगी

दरभंगा । कम उम्र की महिलाओं का गर्भाशय निकाले जाने का विभिन्न जिलों से मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है। सिविल सर्जन डॉ. श्रीराम ¨सह बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत्त सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा वर्ष 2012 में किए गए गर्भशय सर्जरी की सूची 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। ओम नर्सिंग होम, मां भगवती नर्सिंग होम, गोदावरी जीवछ मेमोरियल हॉस्पीटल, ज्योति रिसर्च सेंटर, आरपी गामी मेमोरियल हॉस्पीटल, अरोड़ा नर्सिंग होम, मातृत्व नर्सिंग होम, यशराज सर्जिकल संस्थान, ¨सह सर्जिकल हॉस्पीटल, एनएन मेमोरियल हॉस्पीटल, आईबी स्मृति आरोग्य सदन, अमृत नर्सिंग होम और लाईफ केयर हॉस्पीटल को सीएस ने इस बाबत बुधवार को पत्र लिखा है। जिसमें गर्भाशय सर्जरी किए गए मरीजों का नाम-पता, पिता व पति का नाम, मरीजों का पंजीयन संख्या व तिथि की भी मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी