स्कूल से हटाया अतिक्रमण, आज आएंगे डीएम

दरभंगा। बनौली मध्य विद्यालय के नए भवन में पठन-पाठन शुरू करने की प्रशासनिक पहल के साथ ही शनिवार को पर

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 12:34 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 12:34 AM (IST)
स्कूल से हटाया अतिक्रमण, आज आएंगे डीएम

दरभंगा। बनौली मध्य विद्यालय के नए भवन में पठन-पाठन शुरू करने की प्रशासनिक पहल के साथ ही शनिवार को परिसर व रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गई। अंचलाधिकारी स्वयंवर झा व थानाध्यक्ष राजन कुमार ने तंबू डालकर रह रहे परिवार को स्कूल परिसर से हटाकर अन्य स्थान पर शिफ्ट कराया। सरकारी सहायता का भरोसा दिलाते हुए आगे की कारवाई की गई। इस दौरान बनौली से फुलतुहा जाने वाली पक्की सडक पर रखी सामग्री को जेसीवी व ट्रैक्टर के सहयोग से हटाने का कार्य जारी है। सड़क पर अवैध कब्जा करने वाले को प्रशासन की ओर से नोटिस हस्तगत कराया गया है। लाउडस्पीकर से अतिक्रमण हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया जा रहा है। उधर, वर्ग 6 से 8 तक पढाई संचालन व रविवार को होने वाले भवन उदघाटन को लेकर सफाई के साथ ही रंग रोगन किया जा रहा है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवीन ठाकुर, प्रधानाध्यापक डॉ.शिवशंकर प्रभात, मुखिया अंजू देवी, अनिल ¨सह, कादिर अहमद, केदार भगत व स्वच्छता दूत सहित ग्रामीण व्यवस्था मे जुटे हैं। जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले उदघाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी बालामुरूगन डी, वरीय पुलिस अधिक्षक एके सत्यार्थी, भारतीय अ.ज.प्रा बोर्ड परिवहन मंत्रालय दिल्ली के चेयरमैन अमिताभ वर्मा, उपविकास आयुक्त विवेकानन्द झा कई अधिकारियों के आने की सूचना है।

chat bot
आपका साथी