सेमिनार की तिथि बढ़ी

दरभंगा। एमआरएम कॉलेज में भारतीय दर्शन के विकास में मिथिला का योगदान विषय पर आयोजित सेमिनार की तिथ

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 01:24 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 01:24 AM (IST)
सेमिनार की तिथि बढ़ी

दरभंगा। एमआरएम कॉलेज में भारतीय दर्शन के विकास में मिथिला का योगदान विषय पर आयोजित सेमिनार की तिथि बढ़ा दी गई है। प्रधानाचार्य डॉ. विद्यानाथ झा ने बताया कि अब ये सेमिनार 29 व 30 नवंबर को होगा। एमआरएम कॉलेज व सीएम कॉलेज संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेमिनार में अभी तक 125 अभ्यर्थी पंजीयन करा चुके हैं। इसमें दर्शन शास्त्र, संस्कृत, ¨हदी, मैथिली, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, संगीत अर्थशास्त्र, शिक्षा आदि विषयों शिक्षक, शोधार्थी व विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। सेमिनार में शामिल होने के लिए इसके संयोजक डॉ. आरएन चौरसिया व आयोजन सचिव डॉ. शिखर वासिनी से संपर्क किया जा सकता है। शोध आलेख व सारांश 25 अक्टूबर तक जमा हो सकता है। शोध आलेख आइएस बीएन मुक्त ग्रंथ में छापा जाएगा। यह पत्रिका सेमिनार के दिन ही शोधार्थियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी