समाज के विकास में हो ज्ञान का उपयोग : वीसी

दरभंगा। शिक्षा पुस्तक में लिखी हुई बातों से उपर है। ज्ञान का सही उपयोग समाज के विकास करने में होना च

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 11:49 PM (IST)
समाज के विकास में हो ज्ञान का उपयोग : वीसी

दरभंगा। शिक्षा पुस्तक में लिखी हुई बातों से उपर है। ज्ञान का सही उपयोग समाज के विकास करने में होना चाहिए। सीएम साइंस कालेज में शुक्रवार को एनएसएस की ओर से आयोजित उन्मुखी कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए वीसी प्रो.एस कुशवाहा ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि मनुष्य का स्वभाव दिनानुदिन शिकायती होते जा रहा है। लेकिन, हमें इससे पहले यह सोच लेना चाहिए कि मैं वहां रहता तो क्या करता। हमें जिन चीजों से शिकायत है, उसे दूर करने का पहले स्वयं उपाय करना चाहिए। छात्र-छात्राओं से उन्होंने विशेष रूप से कहा कि पढ़ाई या अन्य कार्य केवल प्रमाण पत्र लेने या दिखावे के लिए नहीं करना चाहिए। एनएसएस या एनसीसी को बोझ न समझकर पूरी उर्जा लगाकर कार्य करें। एनएसएस के विवि समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने विषय प्रवेश कराया। अतिथियों का स्वागत प्रधानार्च डॉ. आर¨वद कुमार झा ने किया। छात्रा जया, सना, फातिमा, तान्या व वर्षा चंदन लगाकर कुलपति का स्वागत की। राखी, ज्योति व जाफरिन स्वागत गान प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशोक कुमार मेहता व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रोक्टर डॉ. टीएन झा ने किया। मौके पर सुमित, सूरज व राखी आदि काफी सक्रिय थे।

chat bot
आपका साथी