बस रेड में 126 बेटिकट यात्री धराए

दरभंगा। समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम बीएमपी वर्मा के निर्देश पर सोमवार को दरभंगा-सकरी व सक

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 01:44 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 01:44 AM (IST)
बस रेड में 126 बेटिकट यात्री धराए

दरभंगा। समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम बीएमपी वर्मा के निर्देश पर सोमवार को दरभंगा-सकरी व सकरी-झंझारपुर रेलखंड पर बेटिकट यात्रियों के खिलाफ बस रेड अभियान चलाया गया। दरभंगा, तारसराय, झंझारपुर व महरैल में कई एक्स्प्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रोक कर टिकट जांच की गई। अभियान की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। कई यात्री उतर कर भागने लगे। लेकिन, आरपीएफ व जीआरपी के जवान ने खदेड़-खदेड़ कर बेटिकट को पकड़ा। कुल 126 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। सभी को बस में बैठाकर लाया गया। बाद में सभी से बतौर जुर्माना 15 हजार 330 रुपये की वसूली कर छोड़ दिया गया। अभियान का नेतृत्व सीटीटीआई श्रीमोहन झा कर रहे थे। अभियान में 12 टीटी के अलावा आरपीएफ व जीआरपी के दो दर्जन जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी