37 पंचायत रोजगार सेवक सेवामुक्त

दरभंगा। जिलाधिकारी कुमार रवि के आदेश पर उप विकास आयुक्त सह मनरेगा के अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक व

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 01:07 AM (IST)
37 पंचायत रोजगार सेवक सेवामुक्त

दरभंगा। जिलाधिकारी कुमार रवि के आदेश पर उप विकास आयुक्त सह मनरेगा के अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक विवेकानंद झा ने अनुशासनहीनता व मनरेगा अधिनियम के प्रतिकूल आचरण के कारण जिले के कुल सैंतीस पंचायत रोजगार सेवकों की संविदा रद कर दी है। मालूम हो कि मनरेगा में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक दिनांक 26.05.2015 से सामूहिक अवकाश पर हैं, जिसके कारण मनरेगा अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत मांग के अनुरूप मजदूरों को 15 दिनों में काम देना संभव नहीं हो पा रहा था। पूर्व में समाचार पत्रों के माध्यम से इन्हें काम पर वापस लौटने अथवा मनरेगा से जुड़े़ अभिलेखों का प्रभार देने का अनुरोध किया गया था। उप विकास आयुक्त ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवकों का यह कृत संविदा पर हुए नियोजन के शर्तों के प्रतिकूल है। हड़ताल के कारण गरीब मजदूरों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाया। इसलिए यह अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।

---

chat bot
आपका साथी