सेमेस्टर सिस्टम की तरह बना सिलेबस

दरभंगा : का¨सदसंविवि के शिक्षा शास्त्र विभाग में पाठयक्रम निर्माण के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशा

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 01:17 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 01:17 AM (IST)
सेमेस्टर सिस्टम की तरह बना सिलेबस

दरभंगा : का¨सदसंविवि के शिक्षा शास्त्र विभाग में पाठयक्रम निर्माण के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हो गई। इसमें सेमेस्टर सिस्टम के तहत पाठयक्रम तैयार किया गया। मौके पर विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रे¨नग कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. डीएन ¨सह, लनामिविवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के शिक्षक प्रो. विनय कुमार चौधरी व डॉ. अरविन्द कुमार मिलन ने पाठयक्रम बनाने में सराहनीय योगदान दिए। शिक्षाशास्त्र के निदेशक डॉ. घनश्याम मिश्र सहित डॉ. उदय शंकर झा, डॉ. रामनंदन झा, डॉ. ऋद्धिनाथ झा, डॉ. रीता ¨सह, पवन सहनी आदि ने सक्रिय सहयोग दिए।

छात्र समागम की धिक्कार रैली आज

दरभंगा, संस : लनामिविवि के डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में शुक्रवार को छात्र समागम धिक्कार रैली आयोजित करेगा। छात्र समागम के नेता डॉ. कलाम ने बताया कि यह रैली विवि में अराजक तत्व के विरुद्ध आयोजित की जाएगी। विवि के विकासात्मक कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले को धिक्कारने के लिए रैली होगी। रैली टावर चौक से प्रारंभ होकर हसन चौक, भोगेन्द्र झा चौक पहुंचेगी। फिर 4 बजे डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में एक कार्यक्रम होगा।

परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि तय

दरभंगा, संस : लनामिविवि में एमएससी दूसरे व चौथे सेमेस्टर का परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि तय कर दी गयी है। बिना विलंब शुल्क 10 जून व सामान्य विलंब शुल्क के साथ 12 जून तक परीक्षा प्रपत्र जमा किया जाएगा। जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलानंद यादव ने दी।

chat bot
आपका साथी