मिथिला राज्य को सामूहिक संघर्ष की जरूरत : बैजू

बिरौल, संस : गोड़ाबौराम प्रखंड के कसरौर उत्तरी गाव में रविवार को महामहोपाध्याय भोलालाल दास के स्मृति

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 10:55 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 10:55 PM (IST)
मिथिला राज्य को सामूहिक संघर्ष की जरूरत : बैजू

बिरौल, संस : गोड़ाबौराम प्रखंड के कसरौर उत्तरी गाव में रविवार को महामहोपाध्याय भोलालाल दास के स्मृति समारोह के अवसर पर मिथिला राज्य के निर्माण के लिए जनजागरण अभियान का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष मोर्चा के संस्थापक डॉ. बैधनाथ चौधरी बैजू ने पृथक मिथिला राज्य की माग को लेकर सामूहिक रूप से संघर्ष करने की अपील की। खासकर युवाओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। मिथिला व मैथिली के लिए इसी गाव के महामहोपाध्याय भोला लाल दास का अहम योगदान रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के बाद गायक रामबाबू की भगवती वन्दना जय जय भैरव से हुई। सभा को जीवकात मिश्र, चन्द्रशेखर झा उर्फ बुढ़ा भाई, फौजी भाई, विनोद झा, विकल जी आदि ने संबोधित किया। मंच संचालन जयप्रकाश चौधरी जनक जी एवं रामसेवक ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया गया। नामचीन कलाकार ओमप्रकाश सिंह, कन्हैया, खुशबु, कुंज बिहारी, दुखी राम रसिया आदि के गीत व संगीत का लोग आनंद उठाते रहे।

chat bot
आपका साथी