पुलिस कस्टडी से भागा अभियुक्त धराया

जासं, दरभंगा : डीएमसीएच से इलाज के दौरान 22 दिसंबर को पुलिस को चकमा देकर फरार कैदी बुधवार रात गिरफ्त

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 01:15 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 01:15 AM (IST)
पुलिस कस्टडी से भागा अभियुक्त धराया

जासं, दरभंगा : डीएमसीएच से इलाज के दौरान 22 दिसंबर को पुलिस को चकमा देकर फरार कैदी बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। बिरौल अनुमंडल के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में 17 दिसंबर की रात भूमि विवाद में मारपीट व गोलीबारी के आरोप में पकड़े गए योगी यादव समेत चार आरोपियों का डीएमसीएच में इलाज चल रहा था। इसी दौरान योगी पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला। डीएमसीएच में डॉ.अनिल कुमार की यूनिट से उस दिन योगी यादव, त्रिवेणी साह व विलास यादव को छुट्टी मिली थी। जबकि, चौथा शख्स नथुनी साह किसी दूसरी यूनिट में भर्ती था। इनकी सुरक्षा में चार चौकीदार हरि वल्लभ पासवान, दिगम्बर यादव, हैदर अली व सियाराम पासवान लगाए गए थे। योगी की रखवाली की जिम्मेवारी दिगंबर यादव पर थी। हालांकि, योगी की फरारी में ऑन ड्यूटी चौकिदार की लापरवाही की बात कही जा रही थी। घनश्यामपुर के एएसआइ सुरेंद्र यादव ने कहा कि फरार कैदी को गुप्त सूचना पर कल रात गिरफ्तार किया गया। योगी धारा 307 व आ‌र्म्स एक्ट का अभियुक्त बताया गया है।

chat bot
आपका साथी