स्कूल बंद पाया गया तो एचएम पर होगी प्राथमिकी

बिरौल, संस : गोड़ाबौराम प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ डॉ.खुर्शीद आलम की अध्यक्षता में शनिवार साप्ताहिक बै

By Edited By: Publish:Tue, 23 Dec 2014 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 23 Dec 2014 01:02 AM (IST)
स्कूल बंद पाया गया तो एचएम पर होगी प्राथमिकी

बिरौल, संस : गोड़ाबौराम प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ डॉ.खुर्शीद आलम की अध्यक्षता में शनिवार साप्ताहिक बैठक हुई। इसमें शिक्षा की बिगड़ी स्थिति को सुधारने को लेकर बीआरसीसी प्रभारियों की जमकर क्लास ली गई। बीडीओ ने बताया कि हाल के दिनों में निरीक्षण के दौरान कई विद्यालय बंद पाए गए। इसके लिए बीआरसीसी व सीआरसीसी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि सीआरसीसी क्षेत्र के विद्यालय बंद पाया जाएगा, उसके एचएम के साथ समन्वय सीआरसीसी व बीआरसीसी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

उधर, सीआरसीसी व बीआरसीसी ने विद्यालय की लचर व्यवस्था को स्वीकार करते हुए कहा कि बीइओ की शह के कारण विद्यालयों में सुधार नहीं हो रहा है। सीडीपीओ पूनम कुमारी को आगनबाड़ी केंद्रों के नियमित संचालन, पोषाहार व टेकहोम राशन का नियमानुकूल वितरण करने का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी