केंद्रीय अधिकारी ने की मनरेगा की जांच

मनीगाछी, संस : मनरेगा में व्यापक गड़बड़ी की जांच बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारी सतीश कुमार

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 11:18 PM (IST)
केंद्रीय अधिकारी ने की मनरेगा की जांच

मनीगाछी, संस : मनरेगा में व्यापक गड़बड़ी की जांच बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारी सतीश कुमार ने पैठान कबई पंचायत में की। इस दौरान मजदूरों से पूछताछ में व्यापक गड़बड़ी सामने आयी। मनरेगा में व्यापक गड़बड़ी की जांच के लिए सासद कीर्ति झा आजाद के पत्र के आलोक में केन्द्रीय पदाधिकारी ने सबसे पहले पैठान कबई पहुंचकर इसका जायजा लिया। इस दौरान मजदूर अली मोहमद, अशलम खां, राम विलास साहु सहित दर्जन भर लोगों से पूछताछ कर उनके जॉबकार्ड व पासबुक की पड़ताल की। कुछ मजदूरों ने जॉबकार्ड तो दिखाए, लेकिन पासबुक की जानकारी उन्हें नहीं थीं। ऐसे मजदूर भी थे, जिनके जॉबकार्ड व पासबुक में कोई समानता नहीं थी। जांच अधिकारी श्री कुमार ने बतौर साक्ष्य अपने प्रपत्र पर मजदूरों से हस्ताक्षर भी करवाए। इस बीच पंचायत की मुखिया मीना देवी के पति रामवरण दास भी कुछ मजदूरों को कागजातो के साथ लेकर पहुंचे जो पूछने पर सभी झुठ साबित हुए। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार भी थे। पूछने केन्द्रीय ग्रामीण विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सारी सच्चाई विभाग को बताई जाएगी।

chat bot
आपका साथी