ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ा

केवटी, संस : प्रखंड के जलवारा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खपरपुरा में तैनात शिक्षकों के समय पर

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 11:50 PM (IST)
ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ा

केवटी, संस : प्रखंड के जलवारा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खपरपुरा में तैनात शिक्षकों के समय पर नहीं आने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय परिसर के मुख्य दरवाजे में ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का कहना था कि शिक्षक हमेशा देर से विद्यालय पहुंचते हैं। बार- बार शिक्षकों से समय पर विद्यालय आने को कहा गया। लेकिन, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। अंत में ग्रामीणों को यह निर्णय लेना पड़ा। सूचना मिलने पर वहां पहुंचे सीआरसीसी राम यादव की पहल पर 3 घंटे बाद ताला खुला और पठन-पाठन शुरु हुआ। सीआरसीसी ने विद्यालय परिसर में ग्रामीणों के साथ बैठक कर शिक्षकों के निर्धारित समय के अनुसार विद्यालय आने का आश्वासन दिया। वार्ता में जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद महतो, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौधरी, श्याम ठाकुर, केवल यादव के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी