बिहार के साथ भेदभाव कर रहा केंद्र : कांग्रेस

जागरण संवाददाता, दरभंगा : केंद्र की मोदी सरकार बिहार के साथ भेदभाव कर रही है। विकास योजनाओं के आवंटन

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 01:01 AM (IST)
बिहार के साथ भेदभाव कर रहा केंद्र : कांग्रेस

जागरण संवाददाता, दरभंगा : केंद्र की मोदी सरकार बिहार के साथ भेदभाव कर रही है। विकास योजनाओं के आवंटन में कटौती कर काम को प्रभावित किया जा रहा है। भाजपा सरकार यूपीए सरकार की उपलब्धियों का श्रेय खुद ले रही है।

उक्त बातें कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही। पार्टी नेताओं ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 6 लाख को कमकर उसे 2 लाख 80 हजार कर दिया गया है। मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, सिंचाई समेत अन्य योजनाओं में कटौती कर दी गई है। बिहार में संचालित 15 केंद्रीय योजनाओं में से पांच के लिए राशि का आवंटन किया गया, लेकिन शेष 10 के लिए फूटी कौड़ी नहीं दी गई। एक ओर केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए राशि नहीं दे रही है तो दूसरी ओर राज्य का बकाया भी नहीं दे रही है। पार्टी नेताओं ने बताया कि मनरेगा में 1335.54 करोड़, पीएमजीएसवाई में 11 हजार करोड़, नेशनल हाईवे में एक हजार करोड़, सिंचाई योजना में 1429 करोड़ व पुल-पुलिया मद में सात सौ करोड़ रुपये का बकाया है। पत्रकार सम्मेलन को सीताराम चौधरी, डॉ.पवन कुमार चौधरी, रेयाज अली खान, डॉ.मुरारी मोहन झा, रामनारायण झा, शंभुनाथ चौधरी पालन, मनोज झा ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।

-----------------

chat bot
आपका साथी