किलाघाट पुल से हटाया गया अतिक्रमण

दरभंगा, जासं : डीएम कुमार रवि के निर्देश पर बुधवार को नगर थाना क्षेत्र स्थित किलाघाट पुल के पूर्वी छ

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 01:28 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 01:28 AM (IST)
किलाघाट पुल से हटाया गया अतिक्रमण

दरभंगा, जासं : डीएम कुमार रवि के निर्देश पर बुधवार को नगर थाना क्षेत्र स्थित किलाघाट पुल के पूर्वी छोड़ से अतिक्रमणकारियों को खाली कराया गया। हालांकि, सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सदर व बहादुरपुर सीओ को अतिक्रमण खाली कराने में विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन, प्रशासन के लाव-लश्कर के सामने किसी की नहीं चली। पूरे दिन की कार्रवाई में एक दर्जन से ज्यादा अक्रिमणकारियों के घर व दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। अतिक्रमण खाली कराने के दौरान एक दुकानदार ने नगर निगम से एकरारनामा के तहत दुकान खोलने की बात कह बुलडोजर चलाने का विरोध किया। इसके बाद उसे 24 घंट के अन्दर संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। वहीं पुल के पश्चिमी भाग के अतिक्रमणकारियों को बहादुरपुर सीओ ने नोटिस देकर 24 घंटे के अन्दर खाली करने को कहा है। मालूम हो कि पुल के पूर्वी व पश्चिमी मोहल्ले के लोगों ने डीएम से झुग्गी-झोपड़ी में जुआ अड्डा चलाने व अवैध शराब का धंधा किए जाने की शिकायत की थी। वहीं अतिक्रमण होने के कारण बागमती नदी के घाट तक छठ पूजा के लिए लोगों का जाना मुश्किल था। इसकी भी शिकायत की गई थी। दैनिक जागरण ने भी पुल के दोनों ओर रास्ते को अतिक्रमण किए जाने की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इसके बाद तत्कालीन डीएम दिनेश कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया था। चार दिनों डीएम कुमार रवि ने भी स्थल का दौरा किया। उन्होंने मौके पर ही पोषक क्षेत्र के दोनो सीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। मौके पर नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

-----------------------

chat bot
आपका साथी