बंद पडे़ उद्योगों को चालू कराने पर बल

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 01:00 AM (IST)
बंद पडे़ उद्योगों को चालू कराने पर बल

दरभंगा, संस : भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती समारोह का आयोजन सर्वे आफिस परिसर में धूमधाम से किया गया। समारोह का उद्घाटन करते हुए जिलाध्यक्ष जगरनाथ प्रसाद साह ने कहा कि आज मजदूरों के हक अधिकार को साजिश पूर्वक छीना जा रहा है। बिहार में सभी छोटे बड़े कल कारखाना बंद कर मजदूरों के साथ ही बिहारवासियों से अन्याय व मजाक किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि व संघ के कर्मचारी अध्यक्ष पुष्कर नाथ झा ने कहा कि मजदूर संगठनों को एक स्वर से मजदूर आयोग के गठन के लिए आवाज बुलंद करना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता जिला मंत्री रामलखन दास व संचालन प्रमोद चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रस्ताव पारित कर बिहार में बंद पडे़ उद्योग धंधों को पुन: चालू करने, मजदूर हित में मजदूर आयोग का गठन करने की मांग सरकार से की गई। इस मौके पर आरके दत्ता, नरेश झा, संतोष कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह, कैलाश कुमार, डॉ. एके सिन्हा, श्यामा प्रसाद तिवारी आदि मौजूद थे।

-----------------

chat bot
आपका साथी