लनामिविवि ने जारी किया खेल कैलेंडर

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 10:34 PM (IST)
लनामिविवि ने जारी किया खेल कैलेंडर

दरभंगा, संस : ललित नारायण मिथिला विवि के वीसी डॉ. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में शनिवार को स्पोर्टस बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें इस सत्र के लिए खेल कैलेंडर जारी किया गया। खेल कैलेंडर के मुताबिक 12 अगस्त से अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता शुरू होगी और इसका समापन 19 जनवरी को होगा। अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (महिला/पुरूष), 12 से 14 अगस्त तक एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा में होगी। 20 व 21 अगस्त को मारवाड़ी कॉलेज में टेबल टेनिस प्रतियोगिता, 25 से 27 अगस्त तक सीएम साइंस कॉलेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता, 30 अगस्त से 4 सितंबर तक एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर में फुटबॉल प्रतियोगिता, 6 से 7 सितंबर तक महिला कॉलेज समस्तीपुर में महिला वालीबॉल प्रतियोगिता और 9 से 12 सितंबर तक आरएनएआर कॉलेज समस्तीपुर में पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी। 15 से 16 सितंबर तक एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय में पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता, 19 से 20 सितंबर तक एसके महिला कॉलेज बेगूसराय में महिला कबड्डी प्रतियोगिता, 23 से 24 सितंबर तक जीडी कॉलेज बेगूसराय में खो-खो प्रतियोगिता, 9 से 16 अक्टूबर तक आरके कॉलेज मधुबनी में क्रिकेट, क्रिकेट महिला ट्रायल 15 नवंबर को विश्वविद्यालय मुख्यालय में, एथलेटिक्स महिला व पुरुष 17 से 19 नवंबर तक समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में आयोजित होगा। वहीं जेएन कॉलेज मधुबनी में 10 से 13 नवंबर तक युवा महोत्सव का आयोजन होगा। इसके अलावा टेबुल टेनिस महिला 20 से 21 अगस्त तक एमआरएम कॉलेज दरभंगा में और फुटबाल महिला ट्रायल 19 जनवरी 2015 को आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में होगा। बैठक में प्रोवीसी डॉ. एस. मुमताजुद्दीन, उर्दू विभाग के एचओडी, एमआरएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विद्यानाथ झा, वीएसजे प्रो. अमरेन्द्र कुमार चौधरी, डीएसडब्ल्यू तारानंद झा, कुलसचिव अजीत कुमार सिंह, वित्त पदाधिकारी एसके चौधरी आदि शामिल थे। सचिव सह विवि खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने यह जानकारी दी।

-------------------

chat bot
आपका साथी