अभिरुचि के अनुसार तय करें लक्ष्य

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 09:18 PM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 09:18 PM (IST)
अभिरुचि के अनुसार तय करें लक्ष्य

करियर मंच :::::लोगो लगाएं

------------------

दरभंगा, संस : रिजल्ट की प्रतीक्षा में समय को व्यर्थ गंवाना बुद्धिमता नहीं मुर्खता है। इसका सदुपयोग करें। बेहतर शिक्षकों के संपर्क में रहें। उनसे अभिरुचि के संबंध में चर्चा करें। टेस्ट सीरीज में भाग लें और भविष्य का लक्ष्य तय करने में देरी न करें। दैनिक जागरण करियर मंच के तहत भौतिकी के विशेषज्ञ शिक्षक डीके धर्मात्मा ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि आइआइटी और मेडिकल नामांकन प्रतियोगिता के पांच वर्षो के प्रश्न पत्रों को देखते रहें। आप की रुचि बैंकिंग या सीए, सीएस में है तो रिजनिंग व गणित का अभ्यास जारी रखें। अध्ययन का क्रम टूटे नहीं। पुराने पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति होते ही रहना चाहिए। कंप्यूटर का युग है जहां से पल में संसार के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आवेदन शुल्क भी ऑन लाइन भुगतान होता है। इसलिए नेट सर्फिंग का अभ्यास भी इस अवधि में कर लें। बैंकिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रश्नों की किताब भी बाजार में मिलती है। उसे खरीद कर पढे़ं, लेकिन ध्यान रहे कि हर बात में अभिभावकों को विश्वास में अवश्य लें।

---------

विशेषज्ञ के टिप्स:-

-रिजल्ट में एक माह से अधिक का समय है इसका सदुपयोग करें।

-बेहतर शिक्षकों से बनाए रखें संपर्क, लक्ष्य निर्धारण में विलंब उचित नहीं।

-प्रश्न पत्र बैंक का करते रहें अध्ययन।

-टूटने नहीं दे अध्ययन का क्रम।

-नेट सर्फिंग की लें जानकारी।

------------

हमें बताएं समस्याएं

अगर आप अपने करियर को लेकर दुविधा में है तो हमें 9430553121 पर 12 से दोपहर 2 बजे तक बताएं। हम विशेषज्ञ से सलाह लेकर इसका निदान अगले अंक में प्रकाशित करेंगे।

chat bot
आपका साथी