अगलगी में तीन घर राख, ट्रैक्टर व थ्रेसर भी जले

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 08:15 PM (IST)
अगलगी में तीन घर राख, ट्रैक्टर व थ्रेसर भी जले

कुशेश्वरस्थान, संस : अंचल क्षेत्र के झझड़ा नवटोलिया में शनिवार को गेहूं दौनी के दौरान थ्रेसर से निकली चिंगारी से आग लग गई। हादसे में तीन घर जलकर राख हो गए। साथ ही थ्रेसर व ट्रैक्टर भी जल गए।

जानकारी के मुताबिक चौकीदार उपेन्द्र पासवान के गेहूं की दौनी थ्रेसर से हो रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से चौकीदार के घर में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जा सकता कारी पासवान का घर भी चपेट में आ गया। इस घटना में नन्दलाल यादव का ट्रैक्टर व थ्रेसर पुरी तरह जल गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। बाद में दमकल की गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंची और आग के बचे अवशेष को बुझा दिया। अगलगी की घटना से लगभग 10 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी