लौह पुरुष साबित हुए लाल बहादुर : मदन मोहन

By Edited By: Publish:Tue, 31 Dec 2013 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2013 09:29 PM (IST)
लौह पुरुष साबित हुए लाल बहादुर : मदन मोहन

तारडीह, निप्र : विद्यालय ने सफलता के शिखर छुए। सभी क्षेत्रों में विद्यालय में विकास हुआ। इसका एकमात्र कारण पटेल उच्च विद्यालय नारायणपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल बहादुर सिंह हैं। उनके योगदान को न तो स्कूल प्रशासन और न ही स्कूल के छात्र भूल पाएंगे। सचमुच वे स्कूल के लौह पुरुष साबित हुए हैं। ये बातें पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता डॉ.मदन मोहन झा ने मंगलवार को पटेल हाई स्कूल के प्रांगण में प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल बहादुर सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद आयोजित विदाई समारोह में कही। प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने कहा कि सारे कार्यो में शिक्षकों व अभिभावकों का भरपूर समर्थन मिला। उन्होंने अन्य प्रधानाध्यापक को भी ऐसा ही सहयोग मिलने की आशा जताई। छात्रों से उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी आपका भविष्य संवारने को तत्पर रहूंगा। समारोह को प्रखंड प्रमुख बलराम सिंह, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार सिंह व संचालन पवन कुमार सिंह ने किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी