पावर प्लांट के लिए रवाना हुआ मिश्रवलिया घाट से टरबाइन जेनरेटर

बक्सर चौसा में निर्माण हो रहे 660-660 मेगावाट का बक्सर थर्मल पावर प्लांट की पहली इकाई के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jul 2022 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jul 2022 09:44 PM (IST)
पावर प्लांट के लिए रवाना हुआ मिश्रवलिया घाट से टरबाइन जेनरेटर
पावर प्लांट के लिए रवाना हुआ मिश्रवलिया घाट से टरबाइन जेनरेटर

बक्सर : चौसा में निर्माण हो रहे 660-660 मेगावाट का बक्सर थर्मल पावर प्लांट की पहली इकाई के टरबाइन को घुमाने के लिए विगत दस दिन पहले गुजरात से पानी के जहाज से मिश्रवलिया घाट पहुंचा रोटर युक्त जेनरेटर प्लांट के लिए रवाना किया गया। 192 पहिए के कंटेनर पर लदे टरबाइन जेनरेटर को प्लांट में ले जाने हेतु गुरुवार की शाम मिश्रवलिया घाट से प्रस्थान कराया गया।

इसको ले जाने से पहले सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था एक तरह से बंद कर दी गई। वहीं, दो घंटे के लिए विद्युत व्यवस्था भी ठप रही। बताया जाता है की पांच सौ टन की रोटर युक्त जेनरेटर को महज छह किलोमीटर दूर ले जाने में सड़क पर कई जगह रुकावट होने की वजह प्लांट तक पहुंचने में कंटेनर को दो दिन लगेंगे। कई जगहों पर विद्यु्तीय तार हटाया गया, पहले दिन कंटेनर तीन किलोमीटर दूरी सफर कर चौसा बारा मोड़ से आगे पहुंचाया गया। आगे दूसरे दिन रेलवे क्रासिग से विद्युतीय तार हटाए जाने के बाद रेलवे क्रासिग को जेनरेटर लदे कंटेनर पार करेगा। हालांकि, रेलवे क्रासिग पर 25 हजार वोल्ट के केबल हटाए जाने के बाद कंटेनर पर कर सकेगा। इसके लिए विभाग द्वारा केबल हटाया जाएगा वही, केबल हटाए जाने से दानापुर डीडीयू रेलखंड पर कुछ देर के लिए ट्रेन की रफ्तार भी ठप हो जाएगी लेकिन, इसकी जानकारी मिल नहीं सकी। रेलवे क्रासिग से केबल कब हटाया जाएगा। इस संबंध रेल विद्युत से संपर्क बनाया गया तो इसकी जानकारी न होने की बात बताई। एसजेबीएन के अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इसको प्लांट तक पहुंचाए जाने की जिम्मेवारी गुजरात से लाने वाली कम्पनी को करनी है, वही बता सकते। जेनरेटर लदी कंटेनर ले जाने के दौरान देखने वाले ग्रामीणों की सड़कों पर भीड़ उमड़ी रही।

chat bot
आपका साथी