एक दर्जन को जिलाबदर की तैयारी

बक्सर। प्रखंड क्षेत्र मे शांतिपूर्ण ढ़ंग से भयमुक्­त वातावरण में विधानसभा चुनाव सम्­पन्­न कराने को

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 05:49 PM (IST)
एक दर्जन को जिलाबदर की तैयारी

बक्सर। प्रखंड क्षेत्र मे शांतिपूर्ण ढ़ंग से भयमुक्­त वातावरण में विधानसभा चुनाव सम्­पन्­न कराने को लेकर स्­थानीय प्रशासन हर मुकम्­मल इंतजाम कर रहा है। जहां दियारे की यूपी से लगी सीमा पर अभेद्य सुरक्षा व्­यवस्­था की तैयारी की जा रही है। वहीं, करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ जिलाबदर एवं 280 के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई हेतु अनुशंसा प्रतिवेदन अनुमंडलाधिकारी को भेजा गया है।

हालांकि, इनमें से लगभग 225 लोगों द्वारा बंधपत्र भी भरा जा चुका है। इस आशय की सूचना देते हुए थानाध्­यक्ष दयानंद ¨सह ने बताया कि शांतिपूर्ण ढ़ंग से निष्­पक्ष चुनाव सम्­पन्­न कराने के लिए प्रशासन कट्टिबद्ध है। इसके तहत अभी वैसे लोगों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है। जिनसे मतदाताओं को डराने-धमकाने एवं चुनाव के दिन मतदान कार्य में खलल डालने की आशंका है। ताकि, समय पूर्व उन पर नकेल कसा जा सके। वहीं, तिलक राय के हाता ओपी पुलिस ने भी 275, रामदास राय के डेरा ओपी पुलिस ने 274 एवं भरियार ओपी द्वारा तकरीबन 181 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजे जाने की सूचना प्राप्­त हुई है।

chat bot
आपका साथी