सुर-सरिता में पूरी रात दर्शकों ने लगाए गोते

बक्सर। चौगाईं प्रखंड के स्­थानीय गांव स्थित खेल मैदान में सोमवार की रात रंगारंग सांस्­कृतिक का

By Edited By: Publish:Wed, 02 Dec 2015 03:08 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2015 03:08 AM (IST)
सुर-सरिता में पूरी रात दर्शकों ने लगाए गोते

बक्सर। चौगाईं प्रखंड के स्­थानीय गांव स्थित खेल मैदान में सोमवार की रात रंगारंग सांस्­कृतिक कार्यक्रम सह संगीत महोत्­सव का भव्य आयोजन सरदार हरिहर ¨सह स्­मृति संस्­थान के तत्­वाधान में युवाओं द्वारा किया गया। संगीत महोत्­सव के लिए तैयार मंच का उदघाटन डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बसंत ¨सह ने फीता काटकर किया। इस दौरान इन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा एवं एक दूसरे के विचारों के सम्मान देने की तत्परता व समाज को चतुर्दिक विकास को गति-मति मिलती है। कार्यक्रम के अग्रणी व स्­थानीय गांव के युवा चंद्रशेखर ¨सह एवं तमाम प्रतिनिधियों ने सभी गायक कलाकारों का अभिनंदन एवं स्वागत पगडी व पुष्पाहार देकर किया। इस मौके पर उदघाटनकर्ता बसंत ¨सह ने ऐसे हरेक सामाजिक कार्यो में भी बढ-चढकर भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत चर्चित लोकगीत गायक व पचरा सम्राट विष्­णु ओझा ने देवी गीत भाव भक्ति से सभा बीचे पुकारी आजा.. के साथ किया। तत्पश्चात इनके द्वारा गीत छुछे जनि घुंघटा हटाई ए बलम जी.. की शानदार प्रस्­तुति पर दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम में पहुंचे स्­टेज स्­टार गायक अशोक मिश्रा एवं विनय मिश्रा की जोडी पूरी रात दर्शकों को टस से मस नहीं होने दिया। किरिया खाके कह ईमानदारी से.. एवं रोवता दिवाना नईहर में.. आकर्षण का केन्­द्र बिन्­दू रहा। इस संगीत कार्यक्रम में पहुंचे कलाकारों में बिकास ¨सह, अमित यादव, सोनू ¨सह, कृष्­णा तेजस्­वी धनंजय मिश्रा एवं आनंद तिवारी सहित कईयों ने अपनी जादूई आवाज, अंदाज एवं अल्फाजों से पूरें रात समां बांधे रखा। सांस्­कृतिक कार्यक्रम का संचालन का दायित्­व चर्चित उदघोषक जयप्रकाश जिद्दी ने बखूबी निभाया। जबकि, उपस्थित गणमान्­य लोगों में स्­थानीय जिला पार्षद अरविन्­द प्रताप शाही, प्रखंड प्रमुख अवनीश नारायण ¨सह, पंचायत मुखिया राजाराम ततवां, उपमुखिया सुरेन्­द्र ¨सह, युवा समाजसेवी ऋषिकांत ¨सह, हरेन्­द्र प्रताप ¨सह, पिन्­टू ¨सह मास्­टर, बब्­लू ¨सह, डा. संजय ¨सह एवं पवन ¨सह सहित कई लोगों का नाम शामिल है।

chat bot
आपका साथी