जर्जर सड़क से राहगीर हलकान

बक्सर। एनएच-84 के निमेज मोड से गायघाट नारा तक जानेवाला मुख्य सडक पूरी तरह से गड्ढे में त

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 07:19 PM (IST)
जर्जर सड़क से राहगीर हलकान

बक्सर। एनएच-84 के निमेज मोड से गायघाट नारा तक जानेवाला मुख्य सडक पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुका है। सडक की स्थिति ऐसी है कि लोगों को सालो भर पानी में चलना जमबूरी बनी रहती है। बावजूद इस ओर प्रशासन की नजरें इनायत नहीं हो रही है और न ही सडक का काम कराने वाले संवेदक ही इसकी सूध ले रहा है। विदित हो कि उक्त सडक मिश्रवली, नंदपुर, सेमरा में बहुत ही दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है। जिसमें मिश्रवली में सडक पर पानी फैला रह रहा है। यह स्थिति बरसात शुरू होने के पूर्व से ही है। इसमें समझ में ही नही आता है कि सडक पर पानी है कि पानी में सडक। कई बार इस दौरान लोग घायल होते-होते बच जा रहे हैं। वहीं, नंदपुर के पास सडक के किनारे मवेशियों के बांधे जाने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इसमें सबसे खास बात यह है मवेशियों के बांधे जाने से सडक फिसलन में तब्दील हो गई है। जिससे आये दिन लोग फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। लेकिन यह देखने वाला कोई नहीं है। समाजसेवी ¨चताहरण ¨सह, विमलेश ¨सह सहित अन्य ने इस समस्या पर प्रशासन से जल्द ध्यान देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी