सड़क पर उतरे जेएनवी के नाबालिग छात्रों पर लाठीचार्ज

शेखपुरा। घटिया भोजन तथा पठन-पाठन की गिरती व्यवस्था के खिलाफ शेखपुरा में जवाहर नवोदय विद्यालय के सैकड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 03:01 AM (IST)
सड़क पर उतरे जेएनवी के नाबालिग छात्रों पर लाठीचार्ज
सड़क पर उतरे जेएनवी के नाबालिग छात्रों पर लाठीचार्ज

शेखपुरा। घटिया भोजन तथा पठन-पाठन की गिरती व्यवस्था के खिलाफ शेखपुरा में जवाहर नवोदय विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का यह बवाल शनिवार की रात दस बजे से रविवार कि सुबह दस बजे तक चलता रहा। आक्रोशित छात्रों ने स्कूल के मेस में तोड़फोड़ की तथा स्कूल से बाहर निकलकर डीएम के आवास का भी घेराव किया। छात्रों ने नवोदय विद्यालय के बगल से गुजरने वाले एनएच को भी घंटों जाम कर यातायात व्यवस्था ठप कर दिया। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके इन आंदोलित छात्रों को हटाया गया। इसके पहले छात्रों ने शनिवार की रात तथा रविवार की सुबह के भोजन का बहिष्कार भी किया। छात्रों के इस आंदोलन को खत्म करने के लिए पुलिस ने कई छात्र तथा एक अभिभावक को हिरासत में भी लिया है। इस घटना के बाद जेएनवी में पुलिस तैनात कर दिया गया है। इधर प्रशासन ने छात्रों पर लाठीचार्ज किए जाने से साफ इंकार किया है। जबकि छात्रों ने आरोप लगाया कि दस घंटे में पुलिस ने दो बार निहत्थे और नाबालिग छात्रों पर लाठियां बरसाई। छात्रों ने आरोप लगाया है कि शनिवार की रात और रविवार की सुबह दो बार हुए लाठीचार्ज में डेढ़ दर्जन से अधिक छात्र जख्मी हुए हैं। इस बाबत जेएनवी के सहायक ¨प्रसिपल पीके ¨सह ने बताया कि शनिवार की रात सीनियर वर्ग के कुछ छात्रों ने सोची-समझी रणीनीति के तहत झूठ का हंगामा खड़ा किया। बताया गया कि शनिवार की रात छात्रों ने सहायक ¨प्रसिपल के साथ हाथापाई भी की। बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शनिवार की देर रात कैंपस में प्रशासन और सशस्त्र पुलिस को बुलानी पड़ी। हालांकि इस मामले में किसी बड़े पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी ने इस मामला के बारे में कुछ भी बताने से इन्कार किया।

chat bot
आपका साथी