रोहिणी नक्षत्र आज से, खेती का शुभारंभ करेंगे किसान

बक्सर वैश्विक बीमारी कोरोना के खौफ ने भले ही जिदगी को प्रभावित किया हो लेकिन प्रकृति पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:12 AM (IST)
रोहिणी नक्षत्र आज से, खेती का शुभारंभ करेंगे किसान
रोहिणी नक्षत्र आज से, खेती का शुभारंभ करेंगे किसान

बक्सर : वैश्विक बीमारी कोरोना के खौफ ने भले ही जिदगी को प्रभावित किया हो, लेकिन प्रकृति पर आधारित खेतीबाड़ी अपने नियत समय से ही चल रही है। आज यानी सोमवार की सुबह सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं और इसके साथ ही खेती के नए सीजन का भी समय प्रारंभ हो जाएगा। किसान इसकी तैयारी में जुटे हैं और खेत की जुताई करने में लगे हैं। रोहिणी नक्षत्र के दौरान धान की नर्सरी खेतों में तैयार की जाएगी।

ज्योतिषाचार्य पंडित नरोत्तम द्विवेदी ने बताया कि 25 मई को सुबह 6:49 बजे सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 8 जून की सुबह 6:10 तक इसी नक्षत्र में वे प्रवास करेंगे। उसके बाद मृगशिरा नक्षत्र शुरू हो जाएगा। ऐसे में जो किसान अक्षय तृतीया को समहुत कर दिए होंगे वो रोहिणी नक्षत्र में बीज डाल सकते हैं। जो किसान समहुत से वंचित रह गए हैं वे 27 मई बुधवार तथा 1 जून सोमवार व 5 जून शुक्रवार को समहुत कर सकते हैं। किसान रोहिणी नक्षत्र के शुरुआत में ही बीज डालने को लेकर उन्नत किस्म के धान बीज का चयन करने में जुटे हैं। वहीं, बीज विक्रेताओं तथा कृषि विशेषज्ञ से बीज के बारे में जांच कर रहे है। लॉकडाउन में किसान घरों मोबाइल पर ही संबंधित लोगों से बीज, उर्वरक के बारे में जानकारी लेकर अपना काम करने की सोच रहे हैं। हालांकि, अभी नहर में पानी आने का इंतजार भी किसानों को है। कई गांवों में कृषि के लिए बिजली की व्यवस्था सरकार ने कर दी है। लेकिन, नहर वाले सिचित गांवों में अभी भी बिजली के खंभे खेतों तक नहीं पहुंचे हैं। जिससे डीजल चालित पम्प का सहारा लेना मजबूरी है।

chat bot
आपका साथी