कर्मचारी नेता को दी गई भावभीनी विदाई, जिले भर से पहुंचे कर्मी

जागरण संवाददाता, बक्सर : अरुण ओझा के दामन में कभी दाग नहीं लगा। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सबक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 May 2018 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 15 May 2018 05:42 PM (IST)
कर्मचारी नेता को दी गई भावभीनी विदाई, जिले भर से पहुंचे कर्मी
कर्मचारी नेता को दी गई भावभीनी विदाई, जिले भर से पहुंचे कर्मी

जागरण संवाददाता, बक्सर : अरुण ओझा के दामन में कभी दाग नहीं लगा। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सबका दिल जीत लिया। वह इमानदारी के प्रतीक हैं। ये बातें स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार ¨सह ने कही। बिहार स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्याध्यक्ष सह महासंघ के जिला मंत्री अरुण कुमार ओझा की सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को पुराना सदर अस्पताल में आयोजित विदाई समारोह में वह बोल रहे थे। इस दौरान कर्मियों से लेकर चिकित्सकों ने उनके सुखद भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.अनिल कुमार ¨सह एवं संचालन जिलाध्यक्ष श्री ¨सह ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ¨सह ने कहा कि अरुण ओझा न केवल जिला बल्कि, राज्य स्तर पर भी कर्मियों के बीच महानायक के रूप में देखे जाते हैं। प्रादेशिक स्तर पर श्रमिक आंदोलनों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर उन्होंने एक अमिट छाप स्थापित किया है। इस दौरान चिकित्सक एवं कर्मचारी सभी ने श्री ओझा के कुलश सांगठनिक क्षमता का उल्लेख करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ.¨सह ने अरुण ओझा के साथ बिताए अपने शैक्षणिक जीवन को याद किया। इस क्रम में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल एवं उनके संघर्षों के माध्यम से प्राप्त सफलताओं को स्मरण किया और अनुरोध किया कि वे आगे से भी कर्मचारी संघर्ष में अपना योगदान देते रहेंगे। कार्यक्रम को डॉ.डीएन पांडेय, डॉ.नमिता ¨सह, डॉ.आर के गुप्ता, डॉ.एसडी पांडेय, डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी, डॉ.ज्ञान प्रकाश, डॉ.संजय पांडेय, नित्यानंद ओझा, महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, विनोद कुमार श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। मौके पर दीपक कुमार, हरेराम ¨सह, ओमदत्त पांडेय, अभिषेक कुमार, महावीर पंडित, राजाराम, सुभाष चौधरी, रुद्रप्रताप ¨सह, हरेन्द्र कुमार, शहाबुद्दीन समेत विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से पहुंचे अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी