रबी की खेती के लिए केवीके देगा गुणवत्तापूर्ण बीज

रबी फसल की बोवाई के पूर्व इस बार कृषि से संबद्ध विभाग पहले से ही कमर कस कर तैयार हो गए हैं। इसके तहत कृषि विज्ञान केंद्र बक्सर में रबी के तहत चने की खेती के लिए उन्नत किस्म के बीज तैयार किए गए हैं, जो किसानों को विभागीय दरों पर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 05:00 PM (IST)
रबी की खेती के लिए केवीके देगा गुणवत्तापूर्ण बीज
रबी की खेती के लिए केवीके देगा गुणवत्तापूर्ण बीज

बक्सर । रबी फसल की बोवाई के पूर्व इस बार कृषि से संबद्ध विभाग पहले से ही कमर कस कर तैयार हो गए हैं। इसके तहत कृषि विज्ञान केंद्र बक्सर में रबी के तहत चने की खेती के लिए उन्नत किस्म के बीज तैयार किए गए हैं, जो किसानों को विभागीय दरों पर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिए जाएंगे। खरीफ की फसल में किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करना भले ही संभव नहीं हो पर भविष्य की खेती को संवार कर नुकसान की भरपाई जरूर की जा सकती है। इसकी जानकारी देते कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विश्वेंदु द्विवेदी ने बताया कि रबी सीजन के लिए केवीके द्वारा उच्च गुणवत्तायुक्त विभिन्न प्रजातियों के बीज उत्पादन का कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत रबी मौसम में सीड हब दलहन के तहत चना के बीज तैयार किए गए हैं, जो किसानों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिए जाएंगे। इसके तहत चना की जीएनजी 1581 का उत्पादन किया गया है। यह प्रजाति स्थानीय वातावरण के लिए अनुकूल होने के साथ ही बेहतर उत्पादन क्षमता वाला बीज है। 130 से 140 दिनों में उपज देने वाली यह प्रजाति प्रति हेक्टेयर 24 ¨क्वटल तक उपज देती है। केवीके में किसानों को 90 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाएगा। केवीके में यह प्रति कार्य दिवस दस से पांच के बीच उपलब्ध होगा।

chat bot
आपका साथी