वायदों के सहारे प्यार चढ़ेगा परवान

जैसे-जैसे वैलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे युवाओं के दिलों की धड़कन भी तेज होने लगी है।

By Edited By: Publish:Fri, 10 Feb 2017 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 10 Feb 2017 06:37 PM (IST)
वायदों के सहारे प्यार चढ़ेगा परवान
वायदों के सहारे प्यार चढ़ेगा परवान

बक्सर : जैसे-जैसे वैलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे युवाओं के दिलों की धड़कन भी तेज होने लगी है। बाजार भी इसे पूरी तरह भुनाने में लगा हुआ है। जिसमें अलग-अलग दिनों को तवज्जों देते हुए विभिन्न सामानों के रेंज उतारे हैं। कहीं न कहीं उनके अटूट रिश्ते की इस बुनियाद में प्यार का तोहफा खरीद में लव-वडर््स को मलाल न हो। अपनी ओर से इसकी पूरजोर कोशिश किए हुए हैं। जो युवाओं द्वारा भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।

शुक्रवार को पीपी रोड स्थित एक गिफ्ट कार्नर की दुकान पर खरीदारी को पहुंचे एक युवा ने कहा कि कभी उन्हें इन मौकों पर बड़े शहरों के भरोसे रहना पड़ता था। लेकिन, अब सब कुछ यहीं आसानी से मिलने लगा है। जो यह अहसास करा रहा है कि शहर का दायरा पहले से काफी बढ़ा है। इधर, दुकानदार ने बताया कि उसके यहां टेडीवियर की खरीद में युवती व महिलाएं ज्यादा पहुंची। दूसरी तरफ, विक्रेता ने बताया कि उसने प्रॉमिस डे के लिए कुछ 'लव कैप्सूल' विभिन्न डिजाइन में मंगाए हुए हैं। हालांकि, जानकारी के अभाव में अन्य दिनों में भी ग्राहक इसकी खरीद करते रहे हैं। वैसे आदर्श नगर के सुधांशु की माने तो उसने खास रूप से इस दिन के लिये दिल्ली से ही एक म्युजिकल शो-पीस की खरीदारी कर ली है। जो वह शनिवार को अपने प्रेयसी को गिफ्ट करने वाला है। इसका मानना है कि उसके प्यार के इस वायदे की अटूट रिश्ते की बुनियाद यही से पड़ने वाली है। इधर, नाम नहीं छापने की शर्त पर लव मैरिज किये एक शख्स ने बताया कि वैलेन्टाइन वीक से वो वास्ता नहीं रखता। इनका कहना था कि प्यार बंधन से मुक्त है। इसे हर किसी को जब जी चाहे उसी डे को मनाने का हक होना चाहिये। इधर, साइबर कार्नर के सुबोध का कहना है कि कुछ प्रेमी जोड़ों ने नेटवर्क का सहारा बने आधुनिकता का पर्याय बन चुके मोबाइल सेट व कंप्यूटर के फेसबुक पर भी प्रॉमिस डे पर स्टेटस अपडेट करने की मंशा बना रखी है। जबकि, एक बीमा कंपनी से जुड़े व्यक्ति ने कहा कि प्यार में वायदा करना और उसे निभाने का अलग आनंद है। शादीशुदा जीवन के पंद्रह बसंत देख चुके अभिकर्ता रजनीकांत ने कहा कि पत्नी को अचानक सौगात देना और पहले वायदा कर उसे उस चीज को लाकर देना, दोनों में अलग-अलग सुख की अनुभूति है। इनके मुताबिक दूसरा वाला अहसास ज्यादा प्यारा है।

chat bot
आपका साथी