स्वच्छता के प्रति हर नागरिक हों जागरूक : बीईओ

स्वच्छता के प्रति हर नागरिक को जागरूक होना जरुरी है। सभी गुरुजी बच्चों को जागरूक करें और लोहिया स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं। उक्त बातें प्रखण्ड संसाधन केंद्र पर मंगलवार को स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर गुरुजी की विशेष बैठक में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परमानन्द कुमार ने निर्देशित करते हुए कही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 04:05 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 04:05 PM (IST)
स्वच्छता के प्रति हर नागरिक हों जागरूक : बीईओ
स्वच्छता के प्रति हर नागरिक हों जागरूक : बीईओ

बक्सर । स्वच्छता के प्रति हर नागरिक को जागरूक होना जरुरी है। सभी गुरुजी बच्चों को जागरूक करें और लोहिया स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं। उक्त बातें प्रखण्ड संसाधन केंद्र पर मंगलवार को स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर गुरुजी की विशेष बैठक में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परमानन्द कुमार ने निर्देशित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड के सभी प्राथमिक, मध्य एवं उत्क्रमित विद्यालयों में अध्ययनरत जिन बच्चों के घरों में शौचालय नहीं बना है। उनके अभिभावकों की सूची बनाकर उनसे मिले तथा शौचालय निर्माण किए जाने से सम्बंधित विहित प्रपत्र में भरवा कर प्रतिदिन अधोहस्क्षारित के कार्यालय में जमा करें। चेतना सत्र में बच्चों को विशेष तौर पर शौचालय व्यवहार हेतु प्रेरित करें। वहीं, विशेष तौर पर विद्यालय के शौचालय को स्वच्छ व चालू रखने का निर्देश दिया। वहीं, इस कार्य में शिथिलता बरतनेवाले पर अनुशासमिक कार्रवाई हेतु उच्च पदाधिकारी को प्रेषित किया जाएगा। उक्त बैठक में प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के गुरुजी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी