हनुमानजी की झांकी देखने उमड़े लोग

बक्सर। इटाढी़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बसंत पंचमी के अवसर पर बजरंग दल द्वारा महावीरी झंडा पर भग

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 10:42 PM (IST)
हनुमानजी की झांकी देखने उमड़े लोग

बक्सर। इटाढी़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बसंत पंचमी के अवसर पर बजरंग दल द्वारा महावीरी झंडा पर भगवान हनुमान जी का भव्य झांकी जुलूस निकाली गई। जिसमें गाजे-बाजे के साथ भगवान हनुमान की विशाल प्रतिमा के साथ गगनभेदी नारे से श्रीराम एवं हर-हर महादेव के गुंज से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। जुलूस में खेल कौशल का प्रदर्शन किया गया। जिसमें बना-बनैठी, तलवार आदि खेल आर्कषण का केन्द्र रहा। जुलूस नोनिया टोली से पूरब टोला से होते हुए मेन बाजार, बाजार समिति, प्रखंड मुख्यालय, मेन रोड, गोला रोड होते हुए निकाली गई। इस आयोजन में जयप्रकाश चौहान, जतन चौहान, रामप्रवेश चौहान, राजद प्रखंड अध्यक्ष धर्मराज ¨सह चौहान, भगवान दास चौहान मनोज चौहान, राजेन्द्र राय, राजू चौहान, अजीत चौहान, सुधीर चौहान, भूवर चौहान, दिनेश कुमार, हरेराम चौहान, गगन चौहान, सिद्धनाथ चौहान आदि की भूमिका रही। वहीं, खतिबा पुल स्थित पंचमुखी हनुमानजी का वाषिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें रामेश्वर पाठक, नन्द लाल पाठक, जीतेन्द्र पाठक, चन्दन यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी