प्रतिवाद मार्च में सरकार पर बरसा भाकपा-माले

राज्य में नित नए घोटालों के उजागर होने एवं दोषियों पर सरकार द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं किए जाने को ले भाकपा-माले द्वारा राज्यव्यापी आह्वान के तहत मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Mar 2017 03:04 AM (IST) Updated:Wed, 01 Mar 2017 03:04 AM (IST)
प्रतिवाद मार्च में सरकार पर बरसा भाकपा-माले
प्रतिवाद मार्च में सरकार पर बरसा भाकपा-माले

बक्सर : राज्य में नित नए घोटालों के उजागर होने एवं दोषियों पर सरकार द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं किए जाने को ले भाकपा-माले द्वारा राज्यव्यापी आह्वान के तहत मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च स्टेशन से प्रारंभ हो अन्य मार्गो से गुजरते हुए ज्योति चौक पहुंचा। जहां यह एक सभा में तब्दील हो गया।

सभा के दौरान बीपीएससी घोटाले में दोषियों को सरकार पर राजनीतिक संरक्षण के तहत बचाव का आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने कहा कि छात्र संगठन आइसा के दबाव में भले ही बीपीएससी परीक्षा रद कर दिया गया। लेकिन, असली दोषी अभी छुट्टा घूम रहे हैं। माले नेताओं ने इस घोटाले में गिरफ्तार हुए परमेश्वर राय द्वारा उजागर किए मंत्रियों, विधायकों एवं आइएएस अधिकारियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की। बीपीएससी घोटाले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग करते इस दौरान आंदोलन में शामिल छात्रों पर दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लेने की चेतावनी दी गई। प्रतिवाद मार्च को जगनारायण शर्मा, विरेन्द्र ¨सह, कन्हैया पासवान, नारायण दास, धर्मेन्द्र ¨सह, श्रीभगवान पासवान ने संबोधित किया। इस दौरान अयोध्या ¨सह, कृष्णदेव राय, श्रीभगवान राय, गौरीशंकर, श्रद्धा देवी, सरस्वती देवी, लक्षमीना देवी, कलावती देवी व इनौस के नीरज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मार्च में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी