चैलेंजर ट्रॉफी में गाजीपुर ने बनारस को 59 रन से हराया

स्थानीय राज हाई स्कूल के मैदान में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में गाजीपुर की टीम ने बनारस की टीम को 59 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 06:16 PM (IST)
चैलेंजर ट्रॉफी में गाजीपुर ने बनारस को 59 रन से हराया
चैलेंजर ट्रॉफी में गाजीपुर ने बनारस को 59 रन से हराया

बक्सर । स्थानीय राज हाई स्कूल के मैदान में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में गाजीपुर की टीम ने बनारस की टीम को 59 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के पहले मैच में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर गाजीपुर की टीम ने 157 रन बनाए। गाजीपुर की ओर से खेलते हुए सोनू सहवाग ने 17 गेंदों में 25 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। सोनू सहवाग द्वारा लगातार 2 छक्का और दो चौका जड़ने से दर्शक बाग-बाग हो गए। जवाब में उतरी बनारस की टीम पहले ही ओवर मे लड़खड़ा गई। बनारस की टीम 17वें ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गई। हालांकि, बनारस की टीम से राहुल ने मजबूत बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए सर्वाधिक 23 रन बनाया। गाजीपुर टीम के टोनी ने महज 9 रन देकर तीन विकेट लिए। टोनी की कसी हुई गेंदबाजी के आगे बनारस की टीम बेबस नजर आई। टोनी को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया है। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन संत जॉन सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉ. रमेश ¨सह ने किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन ग्रामीण हलके के प्रतिभाओं को उभरने का शानदार मौका देते हैं। उन्होंने कहा कि संत जॉन सेकेंडरी स्कूल पिछले दो दशकों से ऐसे आयोजन में अपनी मजबूत भागदारी निभाता आ रहा है। आयोजन को सफल बनाने में डुमरांव इलेवन कमेटी का अहम योगदान रहा। जिसमें हैप्पी ¨सह, रेहान अली, मोहम्मद सज्जाद, रौनक, रितेश, सुनील ¨सह, रूप, शुभम, अंकित आदि की सराहनीय भूमिका रही। मैच में कमेंट्री मनोज बिट्टू अंकित तथा गोलू द्वारा बारी-बारी से ¨हदी और अंग्रेजी में किया गया। वहीं, अंपायर की भूमिका में मोहम्मद सज्जाद और मुकेश निभाई। सोमवार को आजमगढ़ बनाम बलिया के बीच मुकाबला होगा।

chat bot
आपका साथी