मांगों को लेकर भूतपूर्व सैनिकों ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

चक्की प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-शताब्दी किसान भवन के प्रांगण में रविवार को भूतपूर्व सैनिकों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 06:20 PM (IST)
मांगों को लेकर भूतपूर्व सैनिकों ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना
मांगों को लेकर भूतपूर्व सैनिकों ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

बक्सर । चक्की प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-शताब्दी किसान भवन के प्रांगण में रविवार को भूतपूर्व सैनिकों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक संघ के मंडल अध्यक्ष कैप्टन श्रीभगवान ¨सह ने किया। इस मौके पर धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिक नाना प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनके बच्चों को पढ़ने के लिए जिले में न सैनिक स्कूल है, न ही दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदने के लिए आर्मी कैंटीन। मजबूरीवश उन्हें दानापुर कैंट जाना पड़ता है। इतना ही नहीं, सरकार द्वारा सैनिकों के इलाज के लिए जिले में आज तक विभागीय अस्पताल की व्यवस्था नहीं किया जा सका है। जो अत्यन्त ¨चता का विषय है। वहीं, भूतपूर्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुरेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जान-बूझकर वर्ष 2004 से सीएसडी कैंटीन के लिए जमीन की एनओसी नहीं दी जा रही है। जिससे कैंटीन निर्माण पर ग्रहण लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए मद्य निषेध का दिया गया कोटा सिर्फ बिहार सरकार ने बंद कर दिया है। जबकि, यह अन्य प्रांतों में अभी पूरी तरह लागू है। अंत में प्रखंड के सारे भूतपूर्व सैनिकों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर तत्काल प्रभाव से अमल नहीं करती है तो भूतपूर्व सैनिक आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में कैप्टन बिहारी ¨सह, हवलदार हरे कृष्ण, कैप्टन रामदेन ¨सह, सूबेदार ब्रह्मेश्वर ¨सह, बली नारायण ¨सह, राजनाथ ¨सह, श्याम बिहारी ¨सह, सूर्यनाथ राम, तुलसी राम, राजेश्वर ¨सह, राज किशोर ¨सह, योगेंद्र ¨सह, हरेराम ¨सह, नंद किशोर ¨सह, पशुपति ¨सह, शिवनाथ ¨सह, दयाशंकर, सत्यनारायण यादव, राजेंद्र यादव सहित कई अन्य भूतपूर्व सैनिक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी