राजनीति और सत्ता से बिहार का विकास सम्भव नहीं : पूर्व डीजीपी

बक्सर पिछले 75 वर्षों में न तो बिहार का विकास हो सका और न अगले 75 वर्षों में यहां का विक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jul 2022 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jul 2022 09:56 PM (IST)
राजनीति और सत्ता से बिहार का विकास सम्भव नहीं : पूर्व डीजीपी
राजनीति और सत्ता से बिहार का विकास सम्भव नहीं : पूर्व डीजीपी

बक्सर : पिछले 75 वर्षों में न तो बिहार का विकास हो सका और न अगले 75 वर्षों में यहां का विकास सम्भव है। कोई भी राजनीतिक पार्टी या कोई भी सत्ता तब तक इस राज्य का विकास नहीं कर सकते जब तक उनके दल में समाज सेवा की भावना रखने वाले सच्चे लोग नहीं होंगे। इसलिए सबसे पहले जरूरी है कि हम तमाम राजनीतिक पार्टियों को इस बात के लिए पूरी तरह विवश कर दें कि सिर्फ स्वच्छ छवि वाले लोगों को ही पार्टियां चुनाव का टिकट दें।

उपरोक्त बातें बुधवार को जिला अतिथि गृह में पहुंचे तेलंगाना के पूर्व डीजीपी वीके सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारे साथ आज बिहार के विकास की भावना के साथ समाज के सैकड़ों लोग जुड़े हैं और किसी फंड के नहीं होने से सभी अपना खर्च खुद उठाते हैं। हम गांव गांव में जाकर लोगों को इस बात के लिए जागरूक कर रहे हैं कि समाज में गहरी पैठ जमा चुके भ्रष्टाचार और अन्याय का एक दूसरे के साथ मिलकर विरोध करना सीखें। हम सुभाषचन्द्र बोस और जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों को अपना कर आगे बढ़ रहे हैं। प्रदेश के विकास के लिए हमारे पांच सूत्र हैं, पहला गांव के विवाद गांवों में ही निपटाए जाएं, शिक्षा के प्रचार प्रसार में राजनीति का समावेश नहीं हो, गांवों को पूरा स्वच्छ रखें जिससे बीमारियों को पैर पसारने का मौका नहीं मिले, अन्याय और भ्रष्टाचार का सभी मिलकर विरोध करें और हर पार्टी को विवश कर दें कि सिर्फ अच्छे लोगों को ही चुनाव का टिकट मिले।

chat bot
आपका साथी