पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करे भारत

बक्सर। उड़ी में हुए आतंकी हमले को लेकर जारी आक्रोश चरम पर बना हुआ है। इसको लेकर भ

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 05:40 PM (IST)
पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करे भारत

बक्सर। उड़ी में हुए आतंकी हमले को लेकर जारी आक्रोश चरम पर बना हुआ है। इसको लेकर भारतीय किसान सघंर्ष समिति सोनवर्षा के बैनर तले किसान नेता मंटू पटेल की अगुआई में जुलूस निकाला गया तथा पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की गई। जुलूस ने सोनवर्षा मध्य ग्रामीण बैक के पास से निकलकर एनएच-30 होते हुए सोनवर्षा बाजार एवं गांव का भम्रण किया। इस दौरान सोनवर्षा बाजार में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया गया। जुलूस में शामिल सदस्यों ने भारतीय सेना की मदद के लिए सेना कोष में पैसा भेजने के लिए चन्दा एकत्रित किया। वहीं, पाकिस्तान के इस रवैया की कड़ी ¨नदा करते हुए पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने की मांग की। जुलूस में मनोज कुमार, साहेब राम, अयोध्या शर्मा, इन्द्रदेव चौधरी, बिरेन्द्र सुरी, भरत साव, तेगा राम, आशुतोष, मृत्युंजय ओझा, बिनय कुमार, चकील मियां, उस्मान खान, विशाल ¨सह, मनीष ओझा, शंकर सेठ, फुलन शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी