सिलेंडर में लगी आग, तीन बच्चों समेत आधा दर्जन झुलसे

बक्सर औद्योगिक थाना क्षेत्र के गगौरा गांव में बुधवार की सुबह घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 10:28 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 10:28 PM (IST)
सिलेंडर में लगी आग, तीन बच्चों समेत आधा दर्जन झुलसे
सिलेंडर में लगी आग, तीन बच्चों समेत आधा दर्जन झुलसे

बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के गगौरा गांव में बुधवार की सुबह घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग जाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत आधा दर्जन झुलस गए। जख्मियों में से तीन को गंभीर स्थिति में सदर अस्प्ताल भर्ती कराया गया है। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना के गगौरा गांव निवासी विरेंद्र यादव के घर में घरेलू गैस सिलेंडर का गैस समाप्त होने के बाद वे दूसरा सिलेंडर लेकर आए थे और लाने के साथ ही रसोई घर में उसको कनेक्ट कर जैसे ही सलाई जलाई कि रेगुलेटर के समीप आग पकड़ लिया। इस बीच किसी तरह विरेंद्र यादव जलते हुए गैस सिलेंडर को घसीटते हुए घर से बाहर लेकर निकले, तब तक पड़ोसियों में से किसी ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी। इस दौरान गैस की तेजी से निकल रही लपटों से विरेंद्र यादव (35 वर्ष), उनकी पत्नी पिकी देवी (27 वर्ष) तथा आरती देवी (20 वर्ष) के अलावा तीन बच्चे टिशू कुमार (6 वर्ष), साजन कुमारी 3 वर्ष तथा संस्कार कुमार 2 वर्ष झुलस गए। गंभीर यप से झुलसे विरेंद्र यादव, उनकी पत्नी पिकी देवी तथा आरती देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की चिकित्सा जारी है। घटना की पुष्टि करते अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायरकर्मी पिटू कुमार के साथ पहुंची टीम द्वारा सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में एक साइकिल समेत किचेन में रखा गेहूं, चावल आदि अनाज समेत कुछ अन्य सामान जल जाने की जानकारी दी गई है। अन्य कोई क्षति नहीं पहुंची है।

chat bot
आपका साथी