कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीपीएससी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं सम्मिलित संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा मंगलवार को जिले के विभिन्न 26 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान किसी अभ्यर्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासन का सामना नहीं करना पड़ा। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है। परीक्षा में 14 हजार 9

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 09:11 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीपीएससी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीपीएससी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

बक्सर : बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं सम्मिलित संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा मंगलवार को जिले के विभिन्न 26 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान किसी अभ्यर्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासन का सामना नहीं करना पड़ा। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है। परीक्षा में 14 हजार 980 परीक्षार्थियों को बैठना था। हालांकि, पूरे जिले में कुल 8 हजार 861 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। शेष परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

गौरतलब है कि इस परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पहले से तैयारियां कर रखी थी। कदाचाररहित माहौल में परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों को पहले ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसके तहत परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व ही मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की सघन जांच कर उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया। दोपहर 12 से 2 बजे के बीच हुई इस परीक्षा को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से अलर्ट था। परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया था। ऐसे में सड़कों पर भीड़ भी बढ़ गई। दो बजे परीक्षा संपन्न होने के उपरांत भी सड़कों पर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई। जिला मुख्यालय में राजकीय बुनियादी विद्यालय, इंदिरा उच्च विद्यालय, एमवी कॉलेज, केएनएस डिग्री कॉलेज, इटाढ़ी रोड, एमपी हाईस्कूल, बीबी हाईस्कूल, के के मंडल महिला कॉलेज, एलबीटी कॉलेज, पीसी कॉलेज, डीएवी स्कूल फेज टू, इटाढ़ी रोड, फाउंडेशन स्कूल, इटाढ़ी रोड, सरस्वती विद्या मंदिर, अहिरौली, कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज, संत मेरी उच्च विद्यालय, नया बाजार, आदर्श मध्य विद्यालय, नया बाजार, बिहार पब्लिक स्कूल, अहिरौली, सरस्वती विद्या मंदिर, सिविल लाइन, कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंड्री स्कूल, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय एवं नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय तथा डुमरांव में राज उच्च विद्यालय, इंटर कॉलेज, सुमित्रा महिला महाविद्यालय, डी के कॉलेज, महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय तथा संत जोसेफ बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा ली गई। डीएम-एसपी ने भी लिया परीक्षा केन्द्रों का जायजा

बीपीएससी परीक्षा को लेकर जिले में स्टैटिक एवं जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तो की ही गई थी। परीक्षा के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने लगातार परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। यहां तक कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने भी कई परीक्षा केन्द्रों का मुआयना किया। डीएम ने बताया कि फाउंडेशन स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, एलबीटी कॉलेज एवं सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली स्थित परीक्षा केन्द्रों का द्वय अधिकारियों ने जायजा लिया। परीक्षा केन्द्रों के आसपास खुली रही फोटोस्टेट की दुकानें

बीपीएससी की परीक्षा भले ही शांतिपूर्ण संपन्न हो गई लेकिन, इसको लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत नहीं हुआ। बताया जाता है कि परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों के आसपास की फोटोस्टेट की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था। इसका जिक्र जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक के संयुक्त आदेश में भी किया गया था। हालांकि, उसके बाद भी परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के आसपास की फोटोस्टेट की दुकानें खुली हुई थी। परीक्षा को ले 7 जोन में बंटा था बक्सर एवं डुमरांव

बीपीएससी परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में बनाए गए 20 परीक्षा केन्द्रों को जहां पांच जोन में बांटा गया था। वहीं, डुमरांव को दो जोन में विभक्त किया गया था। इस तरह पूरे जिले को कुल सात जोन में विभक्त किया गया था। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि प्रत्येक जोन के लिए एक सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सुपर जोनल दंडाधिकारी को भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया था।

chat bot
आपका साथी