पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वयं से शुरुआत की अपील

विश्व पर्यावरण दिवस के एक दिन पश्चात पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी पवन नंदन के संयोजकत्व में समिति के सचिव प्रदीप कुमार जायसवाल तथा भुआल जी के संचालन में सरस्वती पुस्तकालय के प्रांगण में पर्यावरण एवं हमारा दायित्व विषयक संगोष्ठी संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 06:21 PM (IST)
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वयं से शुरुआत की अपील
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वयं से शुरुआत की अपील

बक्सर । विश्व पर्यावरण दिवस के एक दिन पश्चात पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी पवन नंदन के संयोजकत्व में समिति के सचिव प्रदीप कुमार जायसवाल तथा भुआल जी के संचालन में सरस्वती पुस्तकालय के प्रांगण में पर्यावरण एवं हमारा दायित्व विषयक संगोष्ठी संपन्न हुई। संगोष्ठी का उद्घाटन वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा द्वारा पौधों को पुष्प माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पवन नंदन ने की। मौके पर वक्ताओं ने पर्यावरण की भयावहता पर चर्चा करते हुए इस को बचाने हेतु स्वयं से शुरुआत करने की बात कही। डॉ. पवन नंदन ने कहा कि पर्यावरण केवल बाह्य नहीं आंतरिक भी है। पेड़-पौधों के द्वारा वायुमंडल को ठीक कर सकते हैं, लेकिन वैचारिक एवं सांस्कृतिक प्रदूषण को दूर करने के लिए भी हम सभी को संकल्प लेना पड़ेगा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन भुआल जी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिव बहादुर पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि देहाती पंडित, प्रीतम जी, गजलगो कुमार नयन, संजीव अग्रवाल, गोपाल जी तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी