राष्ट्रवाद की पाठशाला है विद्यार्थी परिषद

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में बुधवार को छात्र सम्मेलन कर धनसोई एवं कॉलेज इकाई का गठन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:17 PM (IST)
राष्ट्रवाद की पाठशाला है विद्यार्थी परिषद
राष्ट्रवाद की पाठशाला है विद्यार्थी परिषद

बक्सर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में बुधवार को छात्र सम्मेलन कर धनसोई एवं कॉलेज इकाई का गठन किया गया। इकाई गठन से पूर्व अभाविप के वीर कुंवर ¨सह विश्वविद्यालय के संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान विश्वविद्यालय संयोजक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुननिर्माण के व्यापक संदर्भ में शिक्षा जगत में कार्य करने वाला विश्व का बड़ा छात्र संगठन है। जो छात्र हित एवं राष्ट्रहित में कार्य करता है। छात्र समाज एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आज पंचायत स्तर तक पहुंच चुके हैं। जिला संयोजक अभिषेक पाठक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की पाठशाला है। छात्र जीवन में जब छात्र एबीवीपी के संपर्क में आता है तो पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रवाद की भावना भी जागृत होने लगती है। तत्पश्चात धनसोई इकाई का गठन किया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष भूषण कुमार, नगर मंत्री प्रदीप मल्होत्रा, सह मंत्री मुन्ना कुमार, दीपक जायसवाल, मोनू कुमार, रोहित ¨सह, राहुल ¨सह एवं हरिनारायण साह भुवनेश्वर जनता महाविद्यालय के विद्यार्थी परिषद इकाई की घोषणा की गई। जिसमें कॉलेज अध्यक्ष के पद पर आकाश कुमार, उपाध्यक्ष चंदन कुमार राम, कॉलेज मंत्री धनु कुमार सहित अन्य को जिम्मेवारी दी गई। इस मौके पर बबलू कुमार, धनोज कुमार, बबलू कुमार महतो, अमित शर्मा, भुजंग भूषण, अर¨वद कुमार, सरोज कुमार, चंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, नीतीश कुमार सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी