अब गरीबों का होगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

आयुष्मान भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ रविवार को किया गया। इस योजना की शुरुआत वीडियो कांफ्रें¨सग के माध्यम से की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 05:42 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 05:42 PM (IST)
अब गरीबों का होगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
अब गरीबों का होगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

बक्सर । आयुष्मान भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ रविवार को किया गया। इस योजना की शुरुआत वीडियो कांफ्रें¨सग के माध्यम से की गई। समाहरणालय में जिले के प्रभारी मंत्री सह कला एवं युवा संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी, प्रदीप दूबे, जिलाधिकारी राघवेन्द्र ¨सह, डीडीसी अरविन्द कुमार, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन डॉ.के के लाल, एसडीओ केके उपाध्याय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान समाहरणालय में मौजूद प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिए पटना और रांची में हुए कार्यक्रम का लाइव कवरेज देखा। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम में मौजूद प्रभारी मंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख का चिकित्सा सुरक्षा प्रतिवर्ष प्रति परिवार को दिया जाएगा। परिवार के आकार, आयु और ¨लग का इस योजना में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में पहले से मौजूद सभी बीमारियों पर योजना के पहले दिन से ही चिकित्सा सुरक्षा मिलेगी। अस्पताल में भर्ती होने से पहले और अस्पताल छोड़ने के बाद के इलाज पर होने वाला खर्च भी इस चिकित्सा सुरक्षा में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत भारत के किसी भी स्थान में सभी सार्वजनिक या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में जाकर कैशलेस उपचार करवाया जा सकता है। मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों के अलावा डॉ.भूपेन्द्र नाथ, डीपीएम धनंजय शर्मा, डीपीसी जावेद आबिदी, कोल्ड चेन मैनेजर मनीष कुमार, श्याम राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे। लाभान्वित परिवारों को मिलेगा गोल्डेन कार्ड

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 96638 परिवारों को आयुष्मान भारत के लाभ से लाभान्वित किया जाएगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के सदर नगर परिषद एवं डुमरांव नगर परिषद के कुल 8161 परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित किया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि लाभान्वित परिवारों को गोल्डेन कार्ड दिया जाएगा। जिसके माध्यम से वे सार्वजनिक अस्पताल या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे। एक कमरे के कच्चा मकान वाले परिवार को भी मिलेगा लाभ

इस योजना के लाभार्थियों के चयन के लिए जनगणना-2011 के डॉटाबेस में वंचित वर्ग के लिए भी छह सूचक निर्धारित किए हैं। मसलन, एक कमरे के कच्चा मकान वाले परिवार, वैसे परिवार जिसमें कोई व्यस्क 16 से 59 आयुवर्ग के न हों, वैसे परिवार जिनके मुखिया महिला हैं तथा परिवार में कोई व्यस्क 16 से 59 आयुवर्ग के नहीं हैं, वैसे परिवार जिनके सभी सदस्य विकलांग हैं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार एवं भूमिहीन परिवार को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में इन श्रेणी के लोग होंगे योजना से लाभान्वित

शहरी क्षेत्र में लाभार्थियों के चयन के लिए जो मापदंड निर्धारित किया गया है उनमें कचरा चूनने वाला, भिखारी, घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर, मोची, फेरीवाला एवं अन्य व्यवसायी जो सड़क पर अपनी सेवाएं देते हों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा गृह निर्माण मजदूर, बढ़ई, मजदूर, पेंटर, बेल्डर, सुरक्षागार्ड, कुली, सफाईकर्मी, माली, ट्रांसपोर्ट कर्मी, ड्राइवर, कंडक्टर, ड्राइवर एवं कंडक्टर के हेल्पर, गाड़ी खींचने वाला, रिक्शा पुलर, दुकान में काम करने वाला, सहायक, छोटे प्रतिष्ठान में चपरासी, हेल्पर, डेलीवरी सहायक, अटेंडेंट, वेटर, बिजली मिस्त्री, मैकेनिक, असेंबलर, मरम्मत मजदूर, धोबी एवं चौकीदार आदि को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी