बैंक से पैसे लेकर जा रहे सेवानिवृत रेलकर्मी से 49 हजार की लूट

बक्सर नगर थाना क्षेत्र के सत्यदेव गंज सब्जी मंडी में बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे एक सेवानिव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:36 PM (IST)
बैंक से पैसे लेकर जा रहे सेवानिवृत रेलकर्मी से 49 हजार की लूट
बैंक से पैसे लेकर जा रहे सेवानिवृत रेलकर्मी से 49 हजार की लूट

बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के सत्यदेव गंज सब्जी मंडी में बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे एक सेवानिवृत रेलकर्मी से अपराधियों ने 49 हजार रुपये लूट लिए हैं। वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों ने सब्जी मंडी में मौजूद गली के सामने पहुंचते ही वृद्ध का हाथ पकड़कर गली में खींच लिया और पिस्टल सटाकर जबरदस्ती पैसे छिनकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। वारदात की जानकारी देते लूट के शिकार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी अंतर्गत मित्रलोक कॉलोनी निवासी सेवा निवृत रेलकर्मी महेंद्रनाथ उपाध्याय ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक से उन्होंने 49 हजार रुपये निकाले थे। पैसे निकालने के बाद पैदल ही वो बाजार की ओर कुछ खरीदारी करने जा रहे थे। तभी स्ब्जी मंडी स्थित बड़ी मस्जिद के समीप पीछे से आए तीन युवकों ने अचानक उनका हाथ पकड़ लिया और पिस्टल सटाकर गोदरेज शो-रूम के बगल में मौजूद गली में खींचते चले गए। गली के अंदर जाते ही युवकों ने पिस्टल के जोर पर जबरन उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और गलियों से होते हुए पैदल ही भाग निकले। घटना के कुछ देर बाद इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई, इसके साथ ही शिक्षक द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर अपराधियों की खोजबीन में लग गई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है, और न घटना की अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की सूचना मिली है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया, पर उनके फोन नहीं उठाने के कारण बात नहीं हो पाई है। इस बीच शहर के व्यस्त बाजार में इस प्रकार दिन दहाड़े लूट की वारदात होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। जबकि, अभी कुछ ही दिनों पहले पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिहं ने सभी थानाध्यक्षों को गश्त बढ़ाने के साथ ही हर वक्त सक्रिय रहने का निर्देश दिया था। माना जा रहा है कि यदि पुलिस की गश्त चल रही होती तो घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों का इस प्रकार पैदल निकलकर भाग जाना आसान नहीं होता।

chat bot
आपका साथी