हड़ताल के आठवें दिन भी डटे रहे शिक्षक

जागरण टीम डुमराव (बक्सर) : बीआरसी भवन के पास नियोजित शिक्षक महासंघ का हड़ताल आठवें दिन भी जारी रहा

By Edited By: Publish:Thu, 16 Apr 2015 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2015 08:44 PM (IST)
हड़ताल के आठवें दिन भी डटे रहे शिक्षक

जागरण टीम डुमराव (बक्सर) : बीआरसी भवन के पास नियोजित शिक्षक महासंघ का हड़ताल आठवें दिन भी जारी रहा। इनके समर्थन में युवा भाजपा नेता कुमार शिवाग विजय सिंह ने कहा कि वे जायज मांगों को मनवाने के लिए हरसंभव सहयोग करने को तैयार है।

प्रखंड के सभी विद्यालयों में आज भी ताले लटके रहे। सरकार द्वारा 'नो वर्क-नो पे' के बावजूद हजारों शिक्षकों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया। प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने निर्णय लिया है कि हड़ताल अवधि में किसी भी विभागीय बैठकों में हिस्सा नहीं लेंगे। मौके पर उपेन्द्र पाइक, जितेन्द्र ठाकुर, नवनीत श्रीवास्तव, कमलेश पाठक, अशोक कुमार, पूर्णानंद मिश्र, चंदन कुमार, विमल कुमार, रमेश चोगे, अनुराग मिश्र, मनीष कुमार, इंद्रेश कुमार, सुधा मिश्रा, माधुरी कुमारी, स्नेहा कुमारी, शेषकला, शकर तिवारी, शबनम आरा, विश्वनाथ राय, महेश यादव, संयुक्ता कुमारी, मानती कुमारी, ममता , सोनिका, वीना राय, सविता, पुष्पा, पूजा, कुसुम कुमारी मौजूद रही।

नावानगर प्रतिनिधि के अनुसार नियोजित शिक्षकों का हड़ताल आठवें दिन भी जारी रहा। शिक्षकों ने कहा कि की मांगें माने जाने तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने धरना की अध्यक्षता व रविन्द्र कुमार सिंह रवि ने संचालन किया। मौके पर रोहित कुमार, देवेन्द्र नाथ सिंह, शैलेश कुमार, सरोज कुमारी, शैलेन्द्र कुमार, जयंत सिंह, निवेदिता कुमारी, वीरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, रमावती देवी, कुसुम कुमारी मौजूद थी।

सिमरी प्रतिनिधि के अनुसार वेतनमान सहित अन्य मागों को लेकर जारी नियोजित शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रखंड संसाधन केन्द्र परिसर में एक बैठक सुबोध कुमार राय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें माग पूरी होने तक आन्दोलन जारी रखने एवं शुक्रवार को आशा पड़री चौक से मिशन मोड़ तक मोटर साईकिल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। मौके पर मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव दूबे, शालीग्राम दूबे, इमरान अख्तर, सुबोध राय, विकास कुमार, धर्मेन्द्र तिवारी, गणेश ठाकुर, निशान यादव, मो. निजामुदीन, पवन कुमार, ललिता देवी, कमलाकात दूबे, अमृता राय, उमा देवी, आशा देवी, नीतू प्रकाश, रूबी राय, शैल कुमारी, सुमन सहाय, महमूद अंसारी, कमलेश पांडेय, रीता देवी, अतुल प्रकाश, कुमारी सीमा, स्वप्नलता कुमारी शामिल थीं।

चक्की प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड संसाधन केन्द्र अरक के परिसर में गुरुवार को शिक्षकों ने खाली थाली-गिलास के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि सभी नियोजित शिक्षक एकजुट हैं। प्रदर्शन के दौरान अरविंद कुमार सिंह, अमितेश कुमार, कृष्ण कुमार राम, इन्द्र सिंह, आशुतोष उपाध्याय, संजना कुमारी व जनार्दन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

ब्रह्मापुर प्रतिनिधि के मुताबिक वेतनमान की माग को लेकर नियोजित शिक्षकों का बेमियादी हड़ताल आठवें दिन भी जारी रहा। विद्यालय से लेकर सीआरसी और बीआरसी में हड़ताली शिक्षकों ने तालाबंदी जारी रखा। इस क्रम में शिक्षकों ने जिला सह संयोजक जयप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया। मौके पर जितेन्द्र कुमार, नागेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, राजीव सिंह, रजनीश सिंह, अजीत सिंह, वजीर आलम, सुनिता शर्मा, संगीता कुमारी, सत्यनरायण पांडेय, शैलेन्द्र पासवान, अभिषेक आनंद, शशिनाथ कुंवर, सीकेश्वर प्रसाद, गायत्री कुमारी व कविता कुमारी उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी