दागियों को दिया जा रहा है क्रय का प्रभार

जागरण संवाददाता, बक्सर : एसएफसी द्वारा धान क्रय केन्द्र खोलने में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है।

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 07:38 PM (IST)
दागियों को दिया जा रहा है क्रय का प्रभार

जागरण संवाददाता, बक्सर : एसएफसी द्वारा धान क्रय केन्द्र खोलने में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी खामियां उजागर हुई हैं। वहीं राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया है कि क्रय केन्द्र खोलने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। एसएफसी ने जहां केन्द्र खोले हैं। उनमें से कई सेंटर दागी हैं। इतना ही नहीं जब नए केन्द्र खोलने के लिए बनाई गयी कमेटी के अधीन प्रस्ताव मांगा गया है तो एस एफ सी प्रबंधक इसमें मनमानी कर रहे हैं।

सिकड़ी, सुजातपुर, इंदौर, डुमरांव और ब्रह्मपुर ऐसे सेंटर हैं। जिन पर विभाग का लाखों रुपये बकाया है। ऐसे लोगों को सेंटर दिया जा रहा है। लेकिन जहां जरुरत है। वहां केन्द्र नहीं खोले जा रहे। इसकी शिकयत करते हुए परशुराम चतुर्वेदी, मोहन सिंह, अविनाश सिंह, धनंजय राय आदि ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव खाद्य आपूर्ति आदि को पत्र भेजकर एस एफ सी के जिला प्रबंधक के रवैये पर लगाम लगाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी