बंदी में खुले शराब दुकानों में छापा

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 08:04 PM (IST)
बंदी में खुले शराब दुकानों में छापा

जागरण संवाददाता, बक्सर : शहर के विभिन्न जगहों पर स्थित शराब दुकानों में छापामारी कर मंगलवार की रात पुलिस ने पांच लोगों को दबोच लिया। इनके पास से हजारों रुपये नगदी व भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है। प्रतिबंध के बावजूद ईद के दिन दुकान खोलकर शराब बेचने के दौरान इन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया।

गिरफ्तार लोगों में चरित्रवन निवासी मनोज कुमार पाल व अशोक ठाकुर तथा चौंगाई के छोटक, भोजपुर जिला, जदगीशपुर थाना के दशरथपुर के जवाहर सिंह व दीघा, पटना के रहने वाला अजय प्रकाश शामिल है। इन्हें बुधवार को जेल भेज दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान जयंत कांत ने बताया कि ड्राई डे को कुछ जगहों पर दुकान खुलने की सूचना मिली। जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष राज बिन्दु प्रसाद की अगुवाई में टीम गठित कर उन्हें छापामारी का निर्देश दिया गया। जिसमें पुलिस को यह कामयाबी मिली। पुलिस के मुताबिक मनोज व अशोक को पुराना बस स्टैंड परिसर में अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया। जिनके पास मिले दो सौ एमएल के 28 पाउच देशी शराब व 10,655 रु. जब्त किया गया। जबकि स्टेशन के समीप हरेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना नामक व्यक्ति की लाइसेंसी दुकान में हुई छापामारी के दौरान दुकान कर्मचारी छोटक, जवाहर व अजय प्रकाश हत्थे चढ़े। इनके पास से दो सौ एमएल के 3,920 पाउच शराब व 41,466 रुपये नगदी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि दुकान के संबंध में छानबीन कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी