वीक्षण कार्य के लिए गठित होगी शिक्षकों की टीम

भोजपुर । मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के लिए मतदान दल की तरह वीक्षकों की टीम बनायी

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 09:15 PM (IST)
वीक्षण कार्य के लिए गठित होगी शिक्षकों की टीम

भोजपुर । मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के लिए मतदान दल की तरह वीक्षकों की टीम बनायी जाएगी। इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) भोजपुर के निर्देश के आलोक में जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक,उत्क्रमित माध्यमिक, मध्य विद्यालय, उत्क्त्रमित मध्य विद्यालयों से शिक्षकों की सूची निर्धारित प्रपत्र में मागी गयी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं राज्य सरकार मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कदाचार रोकने के लिए कृतसंकल्प है। इसके लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास शुरू कर दिये गये हैं। कदाचार रोकने के लिए बनी रणनीति के अनुसार इस बार वीक्षण कार्य में अधिक से अधिक मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को लगाया जाएगा। प्रत्येक 20 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कदाचार होने पर सारी जबाबदेही संबंधित केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षकों की होगी।

chat bot
आपका साथी