ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर महुरही पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Dec 2021 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 17 Dec 2021 11:47 PM (IST)
ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा,  मौत
ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

आरा। भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर महुरही पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। इधर, दुर्घटना में मौत से नाराज ग्रामीण चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए।

शव को सड़क के बीचो-बीच रखकर एनएच को जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण कुछ देर सड़क के दोनों ओर पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही ।करीब डेढ़ घंटे तक परिचालन बाधित रहा। बाद में जगदीशपुर प्रखंड के सीओ,एसडीओ एवं थानाध्यक्ष कंचन कुमारी के समझाने- बुझाने के बाद जाम हटवाया गया। मृतक 32 वर्षीय चंदन कुमार धनगाई थाना क्षेत्र के खैराहां गांव निवासी सत्य नारायण सिंह का पुत्र था। वह प्राइवेट जाब करता था। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।

-----

घर से जगदीशपुर जाने के दौरान हुआ हादसा

इधर, मृतक के स्वजनों ने बताया कि वह दोपहर काम के सिलसिले से जगदीशपुर जा रहा था कि उसी दौरान आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर महुरही पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उसे रौंद। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक अपने दो भाइयों में बड़ा था। मृतक के परिवार में मां राम कुमारी देवी,दो बहन रानी,चंचल एवं एक भाई हेमंत कुमार सिंह है। इस घटना के बाद मृतक की मां राम कुमारी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी