ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने सड़क जाम कर किया हंगामा

नए परिवहन अधिनियम को वापस लेने समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के आह्वान पर भोजपुर जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन और आरा ट्रक आनर्स एसोसिएशन भोजपुर अलग-अलग जगहों पर सड़क पर उतर कर घंटों बवाल काटा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:27 AM (IST)
ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने सड़क जाम कर किया हंगामा
ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने सड़क जाम कर किया हंगामा

आरा । नए परिवहन अधिनियम को वापस लेने समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के आह्वान पर भोजपुर जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन और आरा ट्रक आनर्स एसोसिएशन भोजपुर अलग-अलग जगहों पर सड़क पर उतर कर घंटों बवाल काटा। इस दौरान आरा पटना मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा और लोग हलकान रहे। भोजपुर जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में संघ से जुड़े नेताओं एवं ट्रक ऑनर्स ने जीरो माइल के समीप सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर यातायात को अवरुद्ध किया और बवाल काटा। संघ के नेताओं ने राज्य सरकार से नए परिवहन अधिनियम को वापस लेने समेत 14 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की। वहीं दूसरी ओर आरा ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन भोजपुर ने आरा पटना मुख्य मार्ग पर सकड़ी के समीप नासरीगंज सकड़ी मार्ग और आरा पटना मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन को अवरूद्ध कर दिया। जिसके कारण आरा पटना मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा संघ के नेताओं ने राज्य सरकार से अपनी 14 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की। बुधवार को भोजपुर में ट्रकों का परिचालन बाधित रहा। जीरो माइल के समीप भोजपुर जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन के बैनर तले सड़क जाम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष कमल कुमार तलवार, पिटू सिंह, अजय यादव, विमलेश सिंह, भूपेंद्र यादव मुखिया, मिथिलेश सिंह, सरोज सिंह, राकेश यादव, विक्की यादव, नगेंद्र सिंह, तपेश्वर सिंह, अखिलेश सिंह, अवधेश सिंह, अभिमन्यु सिंह समेत कई मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर आरा ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के तत्वधान में सकडी मोड़ पर सड़क जाम में शामिल संघ के नेताओं में अखिलेश सिंह, हरिशंकर सिंह, सुरेश ओझा, मंटू सिंह, संतोष कुमार सिंह, पिकू सिंह, गोपाल जी, मुरली मनोहर, इंद्रजीत यादव, विनोद जी, त्रिवेणी सिंह, अशोक सिंह, जयप्रकाश सिंह समेत कई शामिल थे।

----

भोजपुर ट्रक आनर्स एसोसिएशन दो फाड़ में, एक ने हड़ताल को लिया वापस

आरा: ट्रक एसोसिएशन जिले में दो फाड़ में बंटा हुआ है। आरा ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने जिला परिवहन पदाधिकारी से हुई वार्ता के बाद अपने हड़ताल को वापस ले लिया है। जबकि भोजपुर जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का आंदोलन जारी है। भोजपुर जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने सरकार से मांग पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया है। जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने भी पुष्टि की है कि आरा ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने वार्ता के बाद हड़ताल और चक्का जाम आंदोलन को स्थगित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी