आवंटित राशि खर्च करने में निगम फिसड्डी

भोजपुर । विभिन्न योजनाओं के तहत नगर निगम आरा को पांच-दस करोड़ नहीं बल्कि 16 करोड़ से

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 05:42 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 05:42 PM (IST)
आवंटित राशि खर्च करने में निगम फिसड्डी

भोजपुर । विभिन्न योजनाओं के तहत नगर निगम आरा को पांच-दस करोड़ नहीं बल्कि 16 करोड़ से ज्यादा की राशि आवंटित हुई है। मगर 1 अप्रैल 2015 तक राशि खर्च करने के मामले में निगम फिसड्डी साबित हुआ है। यह हम नहीं बल्कि नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव का ऐसा मानना है। नगर आयुक्त उमेश कुमार को 29 सितंबर 2015 को भेजे गए पत्र का मजमून कुछ इस तरह है। माह अगस्त 2015 आरा नगर निगम के कार्यों की मासिक समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि चतुर्थ राज्य वित्त आयोग अन्तर्गत 1 अप्रैल 2015 तक निगम में कुल 1161.73 लाख रुपये उपलब्ध थे। वर्ष 2015-16 में शून्य लाख रुपये विमुक्त हुए। कुल उपलब्ध राशि में अद्यतन 401.19 लाख राशि ही व्यय हुआ, जो मात्र 34.53 प्रतिशत है। यह उपलब्धि निराशाजनक है।

------------------------

तेरहवें वित्त आयोग की राशि खर्च करने में भी पिछड़ा निगम :

नगर निगम अन्तर्गत 13 वें वित्त आयोग अन्तर्गत 1 अप्रैल 2015 तक निकाय में 228.80 लाख रुपये उपलब्ध थे। वर्ष 2015-16 में एक भी कौड़ी की राशि विमुक्त नहीं हुई। मगर उपलब्ध कुल 228.80 लाख रुपये संसाधनों में से अद्यतन व्यय 68.05 लाख रुपये ही हुआ है। जो मात्र 29.74 प्रतिशत है। भौतिक प्रतिवेदन की समीक्षा करने के क्रम में पाया गया है कि 1 अप्रैल 2015 तक 13 योजनाएं लंबित थी। वर्ष 2015-16 में अब तक कोई योजनाएं नहीं ली गई है। इस प्रकार कार्यरत 13 योजनाओं में से अभी तक 6 योजनाएं पूर्ण हुई है। उपलब्धि निराशाजनक है।

------------------------

राज्य योजनान्तर्गत की मात्र 17.71 प्रतिशत राशि हुई खर्च:

राज्य योजना अन्तर्गत योजनाओं के मामले में भी नगर निगम की स्थिति काफी निराशाजनक है। 1 अप्रैल 2015 तक नगर निगम में 277.87 लाख रुपये उपलब्ध था। वर्ष 2015-16 में शून्य लाख रुपये विमुक्त हुआ। कुल उपलब्ध 277.87 लाख रुपये संसाधनों में से अद्यतन व्यय 49.27 लाख है। शेष राशि खर्च नहीं हो पाई है। मात्र 17.71 प्रतिशत राशि खर्च होने पर प्रधान सचिव ने खेद व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी