सांख्यिकी प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

आरा। अनुमंडल मुख्यालय स्थित नगर भवन में सांख्यिकी विभाग की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में छठी लघु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 04:38 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 04:38 PM (IST)
सांख्यिकी प्रगणकों व पर्यवेक्षकों 
को दिया गया प्रशिक्षण
सांख्यिकी प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

आरा। अनुमंडल मुख्यालय स्थित नगर भवन में सांख्यिकी विभाग की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में छठी लघु ¨सचाई गणना और जल निकाय गणना के लिए प्रशिक्षित किया गया। शिविर में पीरो एसडीओ सुनील कुमार, बीडीओ सुशील कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पियूष प्रताप ¨सह के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। शिविर में बतौर मास्टर ट्रेनर मौजूद जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि प्रभा और सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात सौरभ ने छठी लघु ¨सचाई गणना की सैद्धांतिक और तकनीकी बारीकियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिविर में मास्टर ट्रेनरों ने लघु ¨सचाई गणना और जल निकाय गणना की पद्धति में प्रयुक्त शब्दावलियों की पारिभाषिक व्याख्या से ट्रेनी कर्मियों को अवगत कराते हुए अनुसूचियों को सुगमता पूर्वक भरने का प्रशिक्षण दिया। अधिकारियों ने बताया कि छठी लघु सिचाई गणना और जल निकाय की गणना का कार्य भोजपुर जिले में 16 नवम्बर, 2018 से 15 जनवरी 2019 तक चलेगा। प्रशिक्षण शिविर में अनुमंडल के दर्जनों प्रगणकों व पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी